बरेली। एमईएस के रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या कर दी। कर्मचारी की लाश मंदिर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में मिली। लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।
कैंट थाना क्षेत्र के गांव नवी नगर के रहने वाले 61 वर्षीय द्वारका प्रसाद उर्फ़ गुरुजी पुत्र भागीरथ की लाश आज सुबह घर से कुछ भी दूरी पर स्थित शिव मंदिर के पीछे झाड़ियां में पाई गई मृतक के घर वालों ने बताया कि द्वारका प्रसाद एमईएस में माली के पद पर काम करते थे इसी 30 जून को सेवानिवृत हुए थे उनकी पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी थी वह अपने पोते प्रशांत के साथ रहते थे और लगभग 35 सालों से पास में ही शिव मंदिर की देख रेख भी करते थे रात में किसी ने उनकी हत्या कर लाश को झाड़ियां मैं फेंक दिया मृतक की गर्दन में चोट के निशान थे पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
ये भी पढ़ें- Bareilly News: बैंक कर्मचारी को रोडवेज बस ने रौंदा, मौके पर मौत