Bareillydarpanindia.com
ज़ीनत कॉन्वेंट स्कूल में 450 बच्चों को किताबें, स्कूल बैग, टाई, बेल्ट किए निःशुल्क वितरण
बरेली । ज़ीनत कॉन्वेंट स्कूल बिहारीपुर मे 450 बच्चों को किताबें, स्कूल बैग, टाई, और बेल्ट अमन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष डा क़दीर् अहमद की तरफ़ से निशुल्क सेवा फ्री मे दी गई है ।
और क्लास NC के 45 बच्चों को ड्रेस भी ज़ीनत स्कूल के मैनेजर डॉक्टर क़दीर् अहमद प्रिंसिपल सबा खान ने निशुल्क फ्री मे दी है ड्रेस, किताबें, बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे, स्कूल इंचार्ज शिफा खानम ने बच्चों को तैयार किया सांस्कृतिक प्रोग्राम करवाया डॉक्टर क़दीर अहमद ने अपने स्कूल की टीचर्स की भी तारीफ़ की की वो नन्ने मुन्ने बच्चों के साथ मेहनत करती हैं।
इस दौरान शकील् अहमद, मिनल मोइन, रेशु टंडन, आरज़ू, अलीशा, सामीन, फरहीन, शायना, मानसी, अरीना, उज़्मा, सुम्बुल, आफरीन, अनमता कुर्रेशी, फरहा, फ़िज़ा, अनमता खान, सानिया आदि का विशेष योगदान रहा अंत में डा क़दीर् अहमद और ज़ाहिदा क़दीर् ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।