उत्तरप्रदेश
21 वाँ सालाना जश्न-ए-वारिस -ए- पाक 16 को बड़ी शान-ओ-शौकत से मनाया जायेगा
फिरोज खान, यूपी हेड /उत्तरप्रदेश
बरेली । अन्जुमन मोहिब्बाने सरकारे वारिसे पाक 21 वाँ सालाना जश्न-ए-वारिस -ए- पाक बड़ी शान-ओ-शौकत के साथ मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए सदर हाजी सैयद शबाब हुसैन वारसी सैयद अमान वारसी ने बताया बरेली में 16 अक्टूबर को हर साल की तरह इस साल भी 21 वाँ सालाना जश्न-ए- वारिस-ए-पाक बड़ी शान-ओ-शौकत के साथ मिलन मैरिज हाल, कोहाड़ापीर, बरेली में 16 अक्टूबर बाद नमाज़-ए-इशा मनाया जायेगा। जिसकी सदारत अजमेर शरीफ के गद्दीनशीन जनाब सय्यद फरदीन अली चिश्ती साहब, देवां शरीफ से एहरामपोश व खानकाह-ए-नियाज़िया बरेली के साहबजादगान, खानकाह-ए-वामिक़िया के गद्दीनशीन जनाब सय्यद असलम मियाँ वामिकी फरमायेंगे। जिसमें देश के मशहूर कव्वाल तशरीफ ला रहे है। यह प्रोग्राम बाद नमाज़ा-ए-इशा महफिल-ए-सिमां होगी। सुबह 4:13 बजे कुल शरीफ की रस्म अदा की जायेगी। जिसका आयोजन अन्जुमन मोहिब्बाने सरकार वारिस पाक की देख-रेख में होगा। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कव्वाल जीशान फैजान और अफान वारसी देवा शरीफ से तशरीफ ला रहे हैं।
