BAREILLY
कीचड़ भरे रास्तो से निकालना मुश्किल,15 सालो से बदहाल सड़को से परेशान है लोग
जनसेवा टीम सोमवार मेयर से मुलाकात कर ज्ञापन देकर विभिन्न समस्याओं से रूबरू करवाएगी
बरेली। सड़क बदहाल है,लोगों का चलना निकलना बैठना मुहाल,आएगी कभी रिक्शा पलटते है तो कभी बाइक सवार गिरकर चुटैल हो जाते है,मोहल्ले के रहने वाले फ़ैज़ मोहम्मद का कहना है काफी समय से रास्ता खराब होने के कारण रिश्तेदारों ने भी आना जाना कम कर दिया है,इन रास्तों से बीमारों को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो जाता है स्कूली बच्चों महिलाओं बुज़ुर्गों के सामने समस्या से जूझने में तमाम दुश्वारियां आती है।
वार्ड 42 चौधरी तालाब दीप टेलर्स नगरीय प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र के पास से होलिका मन्दिर तक जर्जर सड़क का निर्माण एवं शिवम कैरो कारखाना से लडडू के घर तक की गली की सड़क व सीवरलाइन निर्माण करवाई जाये क्षेत्र के लोग लम्बे समय समस्याओं के कारण परेशानियों का सामना कर रहे है।
वार्ड 30 में स्वाले नगर नवददिया,बड़ी मस्जिद से लेकर गोल्डन चिकन शॉप तक लगभग 90 मीटर की सड़क पर गड्ढे हो चुके है इसी तरह फाटक से लेकर भगभनतापुर तक लगभग 70 मीटर की सड़क बदहाल और जर्जर है हो चुकी है,लगभग 15 साल से लोग समस्या से जूझ रहे है, दोनों सड़को का सर्वे करवाकर जनहित में जनता की सहूलियत के लिये सड़क निर्माण करवाया जाएं।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खाँ वारसी को क्षेत्र के लोगो ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया,पम्मी खाँ वारसी ने कहा कि सोमवार को नगर निगम पहुँचकर मेयर डॉ उमेश गौतम जी को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी।
