BAREILLY
बाजार जा रहे हैं पिता पुत्र को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर पिता की मौत,बेटा घायल
बरेली। मोटरसाइकिल से बाजार जा रहे हैं पिता पुत्र को रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें पिता की मौत हो गई बेटा घायल हो गया।
थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव लहसोई निवासी 32 वर्षीय शिवलाल पुत्र भगवान दास की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई ।
शिवलाल रुद्रपुर में टाटा फैक्ट्री में मजदूरी करता था।
मृतक के परिजनों ने बताया शिवलाल और उनका बेटा अमित दोनों मोटरसाइकिल से गांव गरऊ की बाजार जा रहे थे रास्ते में कचोट चौकी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी शिवपाल और अमित दोनों घायल हो गए घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने शिवलाल को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया शिवलाल अपनी पत्नी रिमझिम और दो बच्चों को छोड़ गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
