BAREILLY
विधायक श्याम बिहारी लाल से शिष्टाचार भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की
बरेली। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बरेली के प्रतिनिधिमंडल द्वारा विधायक फरीदपुर प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें आंग्ल नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। विधायक द्वारा सभी पदाधिकारी को आशीर्वचन देते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ निश्चित होकर आगे बढ़ाने के की प्रेरणा दी गई ।
तत्पश्चात राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बरेली के जिला अध्यक्ष प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आंग्ल नव वर्ष शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों के हित में संगठन को मिल रहे सहयोग के लिए जिला महामंत्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में सभी सम्मानित समाचार पत्रों द्वारा संगठन को मिल रहे सहयोग के लिए उन्हें भी धन्यवाद ज्ञापित कर आंग्ल नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।
शिष्टाचार भेंट करने वालों में जिला कोषाध्यक्ष परीक्षित गंगवार, ब्लॉक अध्यक्ष आलमपुर जाफराबाद राजेंद्र प्रसाद तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष मझगांवा सत्यपाल सिंह जी, नगर क्षेत्र ब्लॉक संयोजक श्रीमती ऊषा शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर सत्यार्थ पाराशरी विपिन मिश्रा, अरुण शर्मा, जय गोपाल शर्मा , हरविंद्र, बृजेश सोलंकी, सुरेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
