Bareillydarpanindia.com
चोरी की टैक्टर ट्राली सही तीन गिरफ्तार
बरेली। थाना शेरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 अभियुक्तों को चोरी किये गये एक ट्रैक्टर मय ट्राली, हिंच व बम्फर, एक चाकू नाजायज, दो मोबाइल फोन व 1,00,350/- रूपये सहित किया गिरफ्तार।
वादी आसिफ खाँ पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम मवई काजियान थाना शेरगढ़ जनपद बरेली द्वारा दयाल पैट्रोल पम्प, कस्बा शेरगढ़ जनपद बरेली पर खडे उनके एक ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नम्बर UP-25-CF-7459 को मय लकडी लदी ट्राली के साथ चोरी किये जाने के संबंध में थाना शेरगढ़ में मुकदमा अज्ञात चोर के विरूद्ध पंजीकृत कराया था ।

थाना शेरगढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना शेरगढ़ पुलिस ने अभियुक्तगण नरेश कुमार पुत्र झांजन लाल निवासी ग्राम हंसा थाना भोजीपुरा, जितेन्द्र कुमार पुत्र लालता प्रसाद मौर्य निवासी मोहल्ला वार्ड नम्बर 11 ब्रह्मनान कस्बा व थाना शेरगढ़ , दिलीप कुमार पुत्र झांजन लाल निवासी ग्राम हंसा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली को ग्राम ब्यौंधा के पास बंद पडे भट्टे के पास से समय करीब 05.10 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया एक ट्रैक्टर रजि० नंबर UP-25-CF-7459 मय ट्राली, हिंच व बम्फर, एक चाकू नाजायज तथा कुल 1,00,350/- रूपये बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा की बढोत्तरी की गयी है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, व उप निरीक्षक आदित्य गौरव श्रीवास्तव, उनि ओगेन्द्र सिंह, थाना शेरगढ , उनि राम नरेश सिंह, हेका अनिल कुमार, थाना शेरगढ़, कांस्टेबल कौशिन्दर, विक्रान्त मलिक, सद्दाम अल्वी मौजूद थे।