Bareillydarpanindia.com
- 2016 में मेधावी छात्रों को आवंटित होने वाले लैपटॉपों की कीमत 15 लाख , रखवाली में खर्चा 53 लाख से अधिक
- सपाइयों ने मेधावी छात्रों के लिए वर्ष 2016 में आवंटित होने वाले लैपटॉपों का वितरण करने की मांग
बरेली । समाजवादी पार्टी ने मेधावी छात्रों के लिए वर्ष 2016 में आवंटित लैपटॉपों के वितरण की मांग तेज कर दी है। पार्टी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर इन लैपटॉपों को जल्द से जल्द छात्रों तक पहुंचाने की अपील की है, जो राजकीय इंटर कॉलेज के एक कमरे में वर्षों से बंद पड़े हैं। समाजवादी पार्टी का कहना है कि इन लैपटॉपों की कीमत जहां 14 से 15 लाख रुपये है, वहीं इनकी सुरक्षा के लिए अब तक 53 लाख रुपये से अधिक खर्च हो चुके हैं। इस मुद्दे पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि अधिकांश लैपटॉपों का वितरण हो चुका है और शेष के लिए शासन को अवगत कराया जाएगा।
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हैदर अली ने बताया कि सपा शासनकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गरीब और मेधावी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में सहायता के लिए लैपटॉप वितरण की योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत बरेली के राजकीय इंटर कॉलेज में लैपटॉप भेजे गए थे, जिनकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है। लेकिन, ये लैपटॉप वर्ष 2016 से कॉलेज के कमरा नंबर 16 में बंद पड़े हैं और इनकी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। हैदर अली के अनुसार, इन पुलिसकर्मियों की तनख्वाह और अन्य खर्चों के रूप में अब तक 53 लाख रुपये से अधिक का खर्च हो चुका है, जो लैपटॉपों की कीमत से कहीं अधिक है।
उन्होंने इस स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इन लैपटॉपों का उपयोग छात्रों की पढ़ाई के लिए होना चाहिए था, लेकिन ये बेकार पड़े हैं। समाजवादी पार्टी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि लैपटॉप छात्रों को मिल सकें और सरकारी धन की बर्बादी रुके।
दूसरी ओर, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार ने इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि उन्होंने जनवरी 2025 में बरेली में कार्यभार संभाला और इस मुद्दे को उनके संज्ञान में लाया गया है। उनके अनुसार, कार्यालय में उपलब्ध जानकारी के आधार पर अधिकांश लैपटॉपों का वितरण पहले ही किया जा चुका है। शेष लैपटॉप राजकीय इंटर कॉलेज में सुरक्षित रखे गए हैं। डॉ. अजीत ने कहा कि इस संबंध में पहले भी पत्राचार हो चुका है और अब वह शासन को इसकी जानकारी देकर आगे की कार्रवाई करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के आधार पर लैपटॉप वितरण की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा।
समाजवादी पार्टी का यह पत्र और मांग बरेली में चर्चा का विषय बन गया है। पार्टी का कहना है कि यह मामला न केवल सरकारी धन के दुरुपयोग को दर्शाता है, बल्कि मेधावी छात्रों के साथ भी अन्याय है, जिन्हें पढ़ाई के लिए लैपटॉप की सख्त जरूरत है। अब सबकी निगाहें शासन के निर्देशों और जिला विद्यालय निरीक्षक की कार्रवाई पर टिकी हैं।
