Bareilly News : पहलगाम मे मारे गए लोगों को साईं मंदिर में दी श्राद्धांजलि।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

पहलगाम मे मारे गए लोगों को साईं मंदिर में दी श्राद्धांजलि

 

बरेली। श्री शिरडी साई खाटूश्याम सर्बदेव मंदिर श्यामगंज के महंत पंडित सुशील पाठक के साथ सभी धर्मो के लोगों ने मंदिर मे आए सभी भक्तो मे मिलकर पहलगाम मे मारे गए लोगो को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और घायल हुए लोगो जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की तथा पाकिस्तान मे आतंकवादियो की खात्मे के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी से निवेदन किया है कि कडे से कडा निर्णय लेकर आतंकवाद की फैक्ट्री खत्म करने की जरुरत है इस समय कास्मेटिक सर्जरी की जरूरत नहीं ओपन हार्ड सर्जरी की जरूरत है ।

इस अवसर पर पंडित सुशील कुमार पाठक मंहत के साथ उमेश कठेरिया सदस्य एस सी एस टी आयोग, सरदार ज्ञानी काले सिंह ,नदीम इकबाल , प्रवीन भारद्वाज, मनोज भारती , वसी अहमद वारसी, आयुश भारती , संजय कुमार, रामप्रकाश ,सुनीता, ऊषा ,आशीष ,अमरीश कठेरिया , सोनी मलिक एडवोकेट, महफूस मलिक , अभिषेक शर्मा ,गौरव मिश्रा, भगवानदास सहित सैकडो साई श्याम भक्त मैजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool