Bareilly News : पुलवामा जैसे हमलों पर अब हो निर्णायक कार्रवाई ,बरेली से प्रधानमंत्री को भेजा गया भावनात्मक पत्र।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

पुलवामा जैसे हमलों पर अब हो निर्णायक कार्रवाई ,बरेली से प्रधानमंत्री को भेजा गया भावनात्मक पत्र

 

बरेली। शहीदों की याद और आतंकियों की बर्बरता के खिलाफ देशभर में आक्रोश की लहर के बीच बरेली से एक भावुक अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी गई है। यह अपील श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट के संरक्षक महंत पंडित सुशील कुमार पाठक द्वारा लिखी गई है, जिसमें हालिया पहलगाम जैसी आतंकी घटनाओं पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।

फाइल फोटो: प.सुशील पाठक

महंत पाठक ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि देश का हर देशभक्त नागरिक इन घटनाओं से आहत और क्रोधित है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि जब निर्दोष नागरिकों को धार्मिक पहचान के आधार पर निशाना बनाया जाता है, तो यह केवल आतंकवाद नहीं बल्कि मानवता पर सीधा प्रहार होता है।

पत्र में उन्होंने यह भी लिखा कि आज देश का खून खौल रहा है और हर भारतीय के मन में बदले की आग है। हमें अब ऐसी शक्तियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना होगा।”

महंत सुशील पाठक ने प्रधानमंत्री मोदी से उम्मीद जताई है कि वह आतंकियों और उनके संरक्षकों पर ऐसी सख्त कार्रवाई करेंगे जिससे भविष्य में कोई भी ऐसी कायराना हरकत करने से पहले सौ बार सोचे। उन्होंने आतंकियों को हरे-भरे मैदानों में निर्दोषों की हत्या करने वालों को “अधर्मी” कहा और उनकी नृशंसता को अक्षम्य बताया।

इस पत्र में पहलगाम में मारे गए 28 लोगों के परिवारों के दुःख, दर्द और बदले की भावना को भी दर्शाया गया है। महंत पाठक ने इस घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

पत्र के अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि इन आतंकियों के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही की जाए जो इतिहास में मिसाल बने।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai