Bareilly News: गालो मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक ऑनलाइन शोकसभा का किया आयोजन ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

गालो मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक ऑनलाइन शोकसभा का किया आयोजन 

 

बरेली । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक हृदय विदारक आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस बर्बर हमले में आतंकियों ने लोगों से उनका नाम पूछकर, पहचान के आधार पर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। यह हमला न केवल मानवता के खिलाफ है, बल्कि देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने वाला कृत्य है।

इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को गहरे शोक और आक्रोश में डाल दिया है। इस भयावह घटना की कड़ी निंदा करते हुए आज गालो मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक ऑनलाइन शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौन श्रद्धांजलि में गालो मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद और निंदनीय है। उन्होंने आतंकवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से अनुरोध है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाए ताकि श्रद्धालुओं को आतंकवाद से बचाया जा सके।

सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि यह श्रद्धांजलि सभा न केवल पीड़ितों के प्रति संवेदना का प्रतीक थी, बल्कि यह भी संदेश थी कि आतंक के खिलाफ देश एकजुट है, और किसी भी कीमत पर मानवता की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वह तीन दिन तक किसी भी प्रकार का ऑनलाइन या ऑफलाइन गायन का प्रोग्राम ना करें। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए देशवासियों से शांति और एकता बनाए रखने की अपील की।

इस श्रद्धांजलि सभा में कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश ओबेराय, मिडिया प्रभारी विजय शर्मा , बेबी शर्मा,कंचन शर्मा ,कैलाश चंद्र शर्मा , नागेश अग्रवाल,बिपिन मेहरा,विकास जोहरी ,आरती अग्रवाल ,किरण पाठक,आदि सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai