Bareilly News : बारात में गोली लगने से युवक की मौत ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

बारात में गोली लगने से युवक की मौत 

 

बरेली । थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव चमरऊआ में बारात में अवैध तमंचा लेकर घूम रहे युवक के खुद गोली लग गई और घायल हो गया परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

 

परिजनों ने बताया गांव चमरऊआ में कुंवर सेन की बहन की शादी थी बारात गांव के अंदर घूम रही थी इसी दौरान 28 वर्षीय विजयपाल पुत्र दल्लीधर रात में अवैध तमंचा कमर में लगाकर बारात में घूम रहा था उसी दौरान अवैध तमंचा से गोली अचानक चल गई और विजयपाल के कमर के पास गोली लग गई घायल को परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया , परिजनों ने यह भी बताया कि विजयपाल के ऊपर चार पांच मुकदमे चल रहे थे इसलिए तमंचा के लेकर घूमता था। विजयपाल की पत्नी प्रीति और दो लड़के हैं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai