Bareilly News : सेहत की पाठशाला में बांटे फ्री सेनेटरी पैड ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

सेहत की पाठशाला में बांटे फ्री सेनेटरी पैड 

 

बरेली। बभिया गांव में बुधवार को सेहत की पाठशाला के तहत माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल ने किशोरियों और महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड बांटे। डॉ सौरभ अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए सेनेटरी पैड का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। गर्मी के दिनों में इंफेक्शन का खतरा और अधिक रहता है।

इसलिए कपड़े की जगह सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल ही उनकी सेहत का ध्यान रखेगा। बता दें कि डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल वर्ष 2020 से बालिकाओं और महिलाओं के लिए निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण कर रहे हैं। अभी तक वह लगभग 12500 बालिकाओं और महिलाओं तक सेनेटरी पैड पहुंचा चुके हैं। डॉ सौरभ ने 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल क़िले की प्राचीर से दिए भाषण को सुना था। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में सेनेटरी पैड का ज़िक्र किया था। प्रधानमंत्री के भाषण को सुनकर सौरभ ने निशुल्क वितरण का कार्य शुरू किया और अब विभिन्न स्कूल कॉलेजों के साथ-साथ वंचित वर्ग के गली मोहल्लों में जाकर वितरण करते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool