Bareillydarpanindia.com
थाना क्योलड़िया पुलिस ने चोरी के 3 मोबाइल सहित दो चोर किए गिरफ्तार
बरेली। थाना क्योलड़िया पुलिस टीम ने ममता मैरिज लॉन ग्राम नकटी नारायणपुर थाना क्योलड़िया से लोकेश पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम नकटी नरायणपुर थाना क्योलड़िया जाति जाटव , जितेन्द्र पुत्र गोपाल निवासी ग्राम नकटी नरायणपुर थाना क्योलड़िया जाति जाटव को 3 मोबाईल फोन एक वीवो कम्पनी, कलर फिरोजी, एक ओप्पो कम्पनी, रंग फिरोजी, और मोटोरोला कम्पनी, ग्रीन रंग के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, निअ श्रवण कुमार यादव , कांस्टेबल सुमित यादव , सुधीर कुमार मौजूद थे।
