Bareilly News : 2 तमंचे मय 3 जिन्दा कारतूस व लूट की घटना के 4,000 रूपये सहित दो शातिर चोर किए गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

2 तमंचे मय 3 जिन्दा कारतूस व लूट की घटना के 4,000 रूपये सहित दो शातिर चोर किए गिरफ्तार

 

बरेली। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर दो शातिर चोर कमल पटेल पुत्र देशपाल निवासी पुरनापुर थाना बिथरी चैनपुर को एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा करातूस 315 बोर व लूट की घटना से सम्बन्धित दो हजार रुपये सहित फरीदापुर इनायत खां नहर के किनारे से रात्रि करीब 23.45 बजे शातिर अभियुक्त रंगीला पुत्र अतराज निवासी ग्राम पुरनापुर थाना बिथरी चैनपुर को एक तमंचा 12 बोर व दो जिंदा करातूस 12 बोर व लूट की घटना से सम्बन्धित दो हजार रूपये सहित पुरनापुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 18 अप्रैल को शाम के समय थाना इज्जतनगर, बरेली क्षेत्रान्तर्गत अहलादपुर चौकी के आगे शनि देव मन्दिर के पास लालपुर रोड पर एक मोटर साइकिल पर बैठी औरत के कान के कुन्डल छीन लिये गये थें जिसके सम्बन्ध में थाना इज्जतनगर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था । जिसको इनके द्वारा 8 हजार रूपये में बेच दिया था। इनके पास से बरामद दो – दो हजार रूपये इसी में से बचे थे। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बिथरी चैनपुर, बरेली पर अभियुक्त कमल पटेल उपरोक्त के विरूद्ध अभियुक्त रंगीला उपरोक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण कमल पटेल एवं रंगीला उपरोक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा न्यायायल के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा गया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री अभिषेक कुमार , व उप नि मुनेन्द्र पाल , उनि देवेन्द्र सिंह , उप निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा , हेड कांस्टेबल इन्ने हसन , कांस्टेबल गौतम यादव , राहुल कुमार , शिव कुमार मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai