Bareilly News : राजस्थान में खोया मोबाइल लौटाकर पेश की इंसानियत की मिसाल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

राजस्थान में खोया मोबाइल लौटाकर पेश की इंसानियत की मिसाल

फतेहगंज पश्चिमी निवासी अदीब अंसारी का खोया फोन कोरियर से लौटाया

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र का मामला आज के समय में जहां मोबाइल फोन की चोरी आम बात हो गई है, वहीं एक ईमानदार शख्स ने इंसानियत की मिसाल पेश कर सबका दिल जीत लिया। फतेहगंज पश्चिमी निवासी अदीब अंसारी जोकि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष इमरान अंसारी के भांजे है इनका कीमती आईफोन 15 राजस्थान के अजमेर में घूमने के दौरान भीड़भाड़ में गिर गया था। लेकिन किस्मत ने उसका साथ दिया और उसका मोबाइल एक सज्जन व्यक्ति के परिवार को मिला, जिसने न केवल फोन की डिटेल निकालकर संपर्क साधा, बल्कि उसे कोरियर के माध्यम से फतेहगंज पश्चिमी भिजवाकर ईमानदारी का परिचय दिया।

अदीब अंसारी अजमेर टूर पर 7 अप्रैल को गए इनका मोबाइल 9 अप्रैल को कहीं गिर गया था
राजस्थान चित्तौड़गढ़ जिले के कस्बा नीमच निवासी मोहम्मद हुसैन के परिवार को पड़ा मिला इन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए कीमती आईफोन कोरियर से भिजवाया । पिछले महीने अदीब अंसारी, जो फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के रहने वाले हैं, राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह की ज़ियारत पर गए थे। वहां के भीड़भाड़ वाले इलाके में उनका कीमती आईफोन जेब से गिर गया। उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन फोन नहीं मिला। निराश होकर उन्होंने अजमेर दरगाह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और फतेहगंज वापस लौट आए।

कुछ दिन बाद एक अनजान नंबर से अदीब अंसारी के के पास कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसे एक मोबाइल मिला है, जिसमें से अदीब की जानकारी प्राप्त हुई है। ईमानदार व्यक्ति ने मोबाइल की सुरक्षा बनाए रखते हुए खुद पहल कर अदीब से संपर्क साधा। उन्होंने बताया कि उन्होंने फोन को चार्ज कर उसमें सिम कार्ड डाला और मालिक की जानकारी निकालने की कोशिश की। जैसे ही उन्हें सही जानकारी मिली, उन्होंने अदीब से संपर्क कर उसके फोन को वापस लौटाने की बात कही।

ईमानदार व्यक्ति ने न केवल फोन को सुरक्षित रखा, बल्कि खुद ही कोरियर से उसे अदीब अंसारी के पते पर फतेहगंज पश्चिमी भेज दिया। कुछ ही दिनों में अदीब अंसारी को उनका मोबाइल सही-सलामत मिल गया। फोन मिलने के बाद अदीब अंसारी और उनके परिवार ने राहत की सांस ली और फोन लौटाने वाले व्यक्ति का धन्यवाद किया।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आज भी समाज में अच्छे और ईमानदार लोग मौजूद हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद करने को तैयार रहते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool