Bareillydarpanindia.com
आरोपी ने सीने पर रखा तमंचा, सिर पर किया प्रहार
पुलिस ने उल्टा पीड़ित को ही थाने में बैठाया, कप्तान से की शिकायत
बरेली। एक महिला ने मीरगंज पुलिस की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से करते हुए तहरीर दी है। मीरगंज के ग्राम सिंधोली निवासी राजवती पत्नी राम प्रकाश ने बताया कि 15 मई को छत्रपाल पुत्र मिठाई लाल, राहुल पुत्र छत्रपाल, रामदेई ने एक राय होकर प्रार्थनी के खेत की मेड़ काट कर अपने खेत मे मिला ली विरोध करने पर प्रार्थनी का आरोप है कि घर से खींचकर मारपीट की व धारदार हथियार से सिर में प्रहार कर दिया।
इसके बाद सीने पर अवैध तमंचा रख कर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि जब पीड़िता जान बचाकर थाने पहुँची तो पुलिस ने कार्यवाही की जगह उल्टा पीड़िता के पति को ही थाने में बैठा लिया। पीड़िता ने कप्तान से कार्यवाही की मांग की है।
