Bareilly News : महादेव पुल पर कार ने बाइक में मारी टक्कर तीन युवक घायल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

महादेव पुल पर कार ने बाइक में मारी टक्कर तीन युवक घायल

बरेली । जिला अस्पताल से घर जाते समय महादेव पुल पर तेज रफ्तार आ रही कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, टक्कर मारने के बाद कार फरार हो गई।

फोटो : कार बाइक की भिड़ंत में घायल बाइक सवार युवक।

थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला मलूकपुर निवासी घायल मोहम्मद अली ने बताया हमारी बहन महक जिला अस्पताल में भर्ती है। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है उसके पास से रात में मोहम्मद उबैश पुत्र आरिफ , मोहम्मद अली पुत्र सरताज , मोहम्मद कैफ पुत्र नौसर अली घर वापस महादेव पुल होते हुए जा रहे थे पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिसमें मोहम्मद उवैश , मोहम्मद अली और मोहम्मद कैफ तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं टक्कर मारने के बाद कार फरार हो गई । घायलों के परिजनों ने थाना कोतवाली में तहरीर दे दी है पुलिस कार की तलाश कर रही ही।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool