Bareillydarpanindia.com
पति ने किया पत्नी पर हमला , घायल पत्नी ने पुलिस से की शिकायत
बरेली । एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई घायल को जिला अस्पताल उसका बेटा लेकर पहुंचा पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया।

थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव पस्तोर निवासी सुरेश चंद मौर्य कैमफर फैक्ट्री में मुंशी के पद पर तैनात है। सुरेश चंद मौर्य ने भमोरा वाले मकान को 12 लाख में बेचा था उसका पैसा घर में नहीं दिया ना बताया इसके अलावा जो सुरेश चंद्र वेतन मिलता है उसका ही पैसा घर पर देना नहीं देते इसको लेकर सुरेश चंद मौर्य की पत्नी रानी मौर्य ने विरोध किया और जब रुपए के बारे में पूंछा इस बात को लेकर सुरेश चंद्र अपनी पत्नी रानी मौर्य पर हमला कर दिया जिसमें रानी मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गई घायल को थाना सी बी गंज पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए रानी मौर्य को जिला अस्पताल भेजा। सूत्रों ने बताया सुरेश चंद के किसी महिला से अवैध संबंध है इसलिए सारा पैसा बाहर खर्च कर रहे है।
