Bareillydarpanindia.com
नगर निगम कर्मचारियों की लापरवाही से सब्जी विक्रेता की दर्दनाक मौत, कीचड़ से भरी ट्राली लौटी उसके ऊपर
बरेली। बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सतीपुर चौराहे के पास एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नगर निगम कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही के चलते एक गरीब सब्जी विक्रेता की जान चली गई। मृतक की पहचान सुनील कुमार प्रजापति के रूप में हुई है, जो पेड़ की छांव में आराम कर रहा था। जानकारी के अनुसार, नगर निगम कर्मचारी नाले की सफाई कर रहे थे और नाले से निकाली गई गंदगी कीचड़ को एक ट्राली में भरकर ले जाया जा रहा था।
इसी दौरान कर्मचारियों ने गंदगी से भरी ट्राली को सुनील के ऊपर ही पलट दी। गंदगी और सिल्ट के नीचे दबकर सुनील की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे नगर निगम की लापरवाही पर आक्रोश जता रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में बारादरी थाने में ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि थाना बारादरी से दिनांक 22 मई को ऐसी सूचना प्राप्त हुई थी। उसमें जो परिजन है उनके द्वारा तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एक व्यक्ति जिसका नाम नईम शास्त्री है वह ठेकेदार है। उसके विरुद्ध तहरीर दी गई है , तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
