Bareilly News : लापरवाही: कार की टक्कर से ई रिक्शा पलटा चारों घायलों को बिहारीपुर पुलिस ने नहीं पहुंचाया अस्पताल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

लापरवाही

कार की टक्कर से ई रिक्शा पलटा चारों घायलों को बिहारीपुर पुलिस ने नहीं पहुंचाया अस्पताल

कार ने मारी टक्कर ई रिक्शा पलटा बच्चा सहित चार घायल

बरेली। चौपला चौराहा के पास कार ने ई रिक्शा में मारी टक्कर ई रिक्शा पलट जाने से बच्चा सहित चार लोग घायल हो गए घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल नहीं पहुंचाया चारों घायल खुद जिला अस्पताल पहुंचे ।

परिजनों ने बताया कि जिला बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र रहने वाले 32 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र ओमकार सागर अपनी पत्नी नीलम सागर साथ बच्चा श्लोक के साथ अपनी ससुराल थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला जोगी नवादा में आए थे सोमवार की सुबह को नीरज परिवार के साथ घर वापस जाने के लिए ससुराल से निकले ई रिक्शा से जाते समय चौपला चौराहा के पास पुल के नीचे तेज रफ्तार आ रही कार ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा पलट गया जिसमें बच्चा सहित चार लोग घायल हो गए।

ई रिक्शा चालक कालीबाड़ी निवासी 22 वर्षीय करन पुत्र दीनानाथ घायल हो गया ई रिक्शा में बैठी सवारी नीरज उसकी पत्नी नीलम और बच्चा श्लोक घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, टक्कर मारने के बाद कर फरार हो गई घायलों का आरोप है नगर निगम की कार होने के कारण पुलिस वालों ने कार को भगा दिया उल्टा ई रिक्शा चालक को ही डांटने लगे।

घायल का कहना है कि कार नगर निगम के किसी कर्मचारी या अधिकारी की थी जिस कारण पुलिस ने कार को जाने दिया और बिहारीपुर पुलिस की लापरवाही घायलों को जिला अस्पताल लेकर नहीं पहुंची चारों घायल खुद जिला अस्पताल पहुंचे। इसमें पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool