Bareillydarpanindia.com
वकील के मुंशी ने युवक से की मारपीट उसकी पत्नी के साथ अभद्रता करने का भी लगाया आरोप
बरेली । एक वकील के मुंशी पर युवक ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। युवक का कहना है कि वकील के मुंशी ना केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उसकी पत्नी से अभद्रता की । पीड़ित दंपति ने मौके से पीआरवी बुलाकर मामले के संबंध में शिकायत की ।
पर पीआरवी बिना कोई कार्रवाई के वापस चली गई। पीड़ित दंपति ने मामले की शिकायत एसएसपी दफ्तर में करने के साथ अन्य अधिकारियों से करने की बात कही है। पीड़ित सोनू सिंह निवासी सिकलापुर ने बताया कि आज वह अपनी पत्नी के साथ कचहरी आया था। इस दौरान उसने हेयर कटिंग की दुकान पर सेविंग कराई और गर्दन में आये बाल भी साफ कराए । पर हेयर कटिंग वाले ने उससे बाल कटिंग के साथ गर्दन के बाल साफ करने के अलग से पैसा मांगने लगा। जब उसने विरोध किया तो पडोस में मौजूद एक वकील के मुंशी ने उसके साथ मारपीट करने साथ में उसकी पत्नी से अभद्रता की। इस दौरान वकील का मुंशी उसे और उसकी पत्नी को गंदी गंदी गाली देता रहा और उसे भी अपशब्द भी बोलता रहा । पीड़ित ने एसएसपी दफ्तर में जाकर वकील के मुंशी की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
