Bareillydarpanindia.com
पत्नी से समझौता करने के बाद घर जा रहे पति पर किया जानलेवा हमला, हालत गम्भीर
बरेली । थाना फरीदपुर क्षेत्र में पत्नी से विवाद के बाद समझौता करने के बाद थाने से घर वापस आते समय रास्ता में पति पर 6 लोगों ने घात लगाकर हमला कर दिया। हमलावरों ने लोहे की रॉड और डंडों से बुरी तरह पीटकर उसे घायल कर दिया और उसकी जेब में रखे 1 लाख 20 हजार रुपए भी लूट लिए। गंभीर रूप से घायल पति को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मामला फरीदपुर कस्बे के मोहल्ला मिर्धान का है। यहां के निवासी जाहिद (30) पुत्र मुन्ने शाह की तीन साल पहले गुलशन निवासी भुता से शादी हुई थी। दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। परिजनों और पंचायत के प्रयास से विवाद का निपटारा हुआ और तय हुआ कि जाहिद 6 लाख रुपए गुलशन को देगा। मंगलवार की शाम को जाहिद समझौते में तय हुए 6 लाख रुपए देने के बाद समझौते के कागजात थाने में जमा कराने के लिए गया था थाना से वापस आते समय रास्ता में परवेज, इरफान, इरशाद, मुबारक, तस्वबर और एक अन्य व्यक्ति ने उसे रोक लिया और लोहे की रॉड व डंडों से हमला कर दिया। हमले में जाहिद बुरी तरह घायल हो गया। हमलावरों ने उसकी जेब में रखे 1 लाख 20 हजार रुपए भी छीन लिए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल के परिवार बालों ने पुलिस को सभी के खिलाफ तहरीर दे दी है जाहिद की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
