BAREILLY
बड़ा बाजार में खंभे पर शॉर्ट सर्किट से मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला
बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 66 बड़ा बाजार कटरा मानराय में शुक्रवार रात में खंभे पर शॉर्ट सर्किट हो गया। अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से खंभे पर लगे तारों में आग लग गई। देखते ही देखते धुआँ उठने लगा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
आसपास के व्यापारियों ने तत्काल बिजली विभाग को फोन कर सप्लाई बंद कराई, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। समय रहते बिजली कट जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया। व्यापारियों ने घटना की सूचना पुलिस और बिजली विभाग को दी ।
