BAREILLY
शाह सकलैन एकेडमी की ओर से सामूहिक विवाह 14 सितम्बर को
बरेली। मोहल्ला शाहबाद स्थित शाह सकलैन एकेडमी ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर इस्माईल कुरैशी ने बताया कि हज़रत शाह सकलैन मियाँ हुजूर के दूसरे वार्षिक उर्स के मौके पर आगामी 14 सितम्बर रविवार को बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में बड़े पैमाने पर इज्तिमाई निकाह सामूहिक विवाह कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर करीब 45 जोड़ों के निकाह कराए जाएंगे और सभी नवदंपतियों को घरेलू ज़रूरत का सामान तोहफ़े में दिया जाएगा।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी लतीफ कुरैशी ने कहा कि एकेडमी पिछले तीन दशकों से समाज सेवा में सक्रिय है। मुंबई, दिल्ली, भोपाल, अहमदाबाद, सूरत, झांसी, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूँ समेत देशभर में हर साल सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है। साथ ही विधवाओं को सिलाई मशीन, बच्चों की शिक्षा, मुफ्त चिकित्सा सेवाएं और सर्दियों में कम्बल वितरण जैसी सेवाएं भी लगातार दी जा रही हैं।
सेक्रेट्री जनरल हमज़ा सकलैनी ने बताया कि 24 से 28 सितम्बर तक दूसरा वार्षिक उर्स सकलैनी मनाया जाएगा। उसी अवसर पर सामूहिक विवाह का आयोजन दरगाह शराफ़त मियाँ के सज्जादानशीन हज़रत ग़ाज़ी मियाँ हुजूर की सरपरस्ती में होगा। कार्यक्रम में देशभर के नामचीन उलमा अपने खिताब पेश करेंगे।
इस अवसर पर मेयर डॉ. उमेश गौतम मुख्य अतिथि होंगे, वहीं शहर के कई गणमान्य लोग भी शिरकत करेंगे। प्रेस वार्ता में हाजी इंतिज़ार हुसैन, मेराज हसन खान, अकरम सकलैनी, उस्मान सकलैनी, आफताब आलम, खुर्रम सकलैनी, सैय्यद मोहसिन आलम, सैय्यद राशिद, सैय्यद आमिर, शावेज़ सकलैनी, मुशाहिद सकलैनी, फरहान सकलैनी, फैसल सकलैनी, राशिद खान, जमील सकलैनी, आसिफ़ सकलैनी आदि मौजूद रहे।
