बरेली में एच.आई.वी./एड्स जागरूकता अभियान 6 अक्टूबर तक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

बरेली में एच.आई.वी./एड्स जागरूकता अभियान 6 अक्टूबर तक

बरेली। एच.आई.वी./एड्स के प्रति जनमानस को जागरूक करने के लिए प्रदेश में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है इसको लेकर जिला अस्पताल में एक जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया है यह अभियान 12 अगस्त 6 अक्टूबर तक चलेगा ।

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन भारत सरकार के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त से प्रदेश के सभी जनपदों में सघन जागरूकता अभियान की शुरुआत हो गई थी । यह अभियान आगामी दो माह तक चलेगा।अभियान में नुक्कड़ नाटक के द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसकी जांचे जिला अस्पताल के रुम नंबर 27 में जांचे होंगी।

अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय बैठकें, डोर-टू-डोर कैंपेन, निजी महाविद्यालयों में जागरूकता सत्र, फ्लैश मॉब, स्कूलों में आउटरीच कार्यक्रम, रैलियां, जिला अस्पतालों में विशेष शिविर, लोक कला कार्यक्रम, कारागारों, नशा मुक्ति केंद्रों और जूवेनाइल होम्स में भी विशेष गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, युवा कल्याण, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, एनजीओ सहित अन्य संस्थाओं की सहभागिता से इस अभियान को गति दी जाएगी। जिला स्तर पर मुख्य चिकित्साधिकारी और जिला क्षयरोग अधिकारी के साथ समन्वय कर माइक्रो प्लानिंग की गई है।
प्रदेश सरकार ने भी जनता से अपील की है कि एच.आई.वी./एड्स को रोकने के इस संकल्प में अधिक से अधिक लोग भागीदारी निभाएं। एच.आई.वी./एड्स संबंधी किसी भी जानकारी के लिए नाको टोल फ्री नंबर 1097 पर संपर्क किया जा सकता है। जागरूकता कैम्प में जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉक्टर अलका शर्मा , डॉक्टर यू वी सिंह , डॉक्टर अमित सोनकर , डॉक्टर आशीष , डॉक्टर राहुल बाजपेई और स्टाफ नर्स कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai