BAREILLY
निशुल्क नेत्र ब दांत प्रशिक्षण शिविर
बरेली। इनर व्हील क्लब बरेली जुपिटर द्वारा निशुल्क आंखों और दातों का चेकअप कैंप अनामीप पब्लिक स्कूल एयरपोर्ट में लगाया गया जिसमें क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रवासी बड़ी तादाद में उपस्थित हुए शिविर अनामीप पब्लिक स्कूल एयर फोर्स के छात्र व शिक्षिकाओं का दांतों की डॉक्टर सौंदर्य दिनेश सक्सेना ने दंत परीक्षण कर उनको निशुल्क दवाइयां भी महिया कराई बहुत ही कम शुल्क में दातों के इलाज करने के लिए आश्वासन दिया आंखों के डॉक्टर दिलीप सिंह ने बच्चों की आंखों का परीक्षण किया व आई ड्रॉप दी गई कुछ लोगों को निशुल्क चश्मा भी वितरण किए गए क्लब की आइ एस ओ नीरू सक्सेना जी के सहयोग से यह कार्य पूर्ण हुआ चार्टर प्रेसिडेंट रचना सक्सेना ने आंखों ब दातों के डॉक्टर को धन्यवाद स्वरूप सर्टिफिकेट व पुष्प भेंट किया कार्यक्रम में नीरू सक्सेना रचना सक्सेना,हेमा बिष्ट, सुनीता ,झरना,अर्चना, शिखा,प्रिया उपस्थित रहे।
