हिंदी दिवस पर गुलाब राय मॉण्टेसरी स्कूल में काव्योत्कर्ष-2025 का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

हिंदी दिवस पर गुलाब राय मॉण्टेसरी स्कूल में काव्योत्कर्ष-2025 का आयोजन

बरेली। हिंदी भाषा के संवर्धन एवं संरक्षण के उद्देश्य से गुलाब राय मॉण्टेसरी स्कूल, डोहरा रोड परिसर में शनिवार को ‘काव्योत्कर्ष-2025’ कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक राजेश अग्रवाल जॉली एवं प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर नैनीताल मार्ग एवं डोहरा मार्ग परिसर के हिंदी प्रेमी शिक्षकों अंशिका अग्रवाल, सुदेश कुमार मिश्र, निधि अग्रवाल, विपिन चंद्र कापड़ी, उमेश कुमार सिंह, रुचि अग्रवाल, सौरव सक्सेना, ज्योति सक्सेना, श्वेता पाठक, मानसी अग्रवाल, विजेता, कुसुम भट्ट, नेहा सिंह, शुचि अग्रवाल, रश्मि दुबे, लवी चाँदना, राजवीर शर्मा एवं सोमपाल ने हास्यकणिका, क्षणिका, मुक्तक, रुबाई और स्वरचित कविताओं की प्रस्तुति दी। कविताओं में शृंगार, वीर एवं हास्य रस की छटा ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हिंदी बोलने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो इसके उज्ज्वल भविष्य का प्रमाण है। उन्होंने विद्यार्थियों को भी ऐसे रचनात्मक आयोजनों में शामिल करने पर बल दिया।

प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने कहा कि हिंदी हिंदुस्तान की जनभाषा है, जो निरंतर नव-उत्कर्ष के साथ आगे बढ़ रही है। अंत में नव-रचनाकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन हिंदी अध्यापक राजवीर शर्मा ने किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai