BAREILLY
झमाझम बारिश में भी साबरी काफिल कलियर ओर बढ़ रहा है
बरेली की सीमा पार कर साबरी काफिला रामपुर में दाखिल हुआ
बरेली। 37वां साबरी झण्डा पैदल काफिल समय के मुताबिक 12 अगस्त को रामपुर पहुँच जाएगा।काफ़िले की क़यादत कर रहे दरगाह नासिर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह के ख़ादिम सूफ़ी वसीम मियाँ नासरी साबरी ने कालिंग कर समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी को बताया कि रास्ते में बारिश होने की वजह से देरी हो रही है,साबिर पाक के दीवाने झमाझम बारिश में भी चल रहे है इंशा अल्लाह तयशुदा समय पर ही परचम ए साबरी कलियर शरीफ़ पहुँचेगा।इधर हज़रत शाने अली कमाल मियाँ साबरी नासरी ने कहा कि कलियर शरीफ़ में 24 अगस्त को बरेली के परचम से उर्से साबरी का आगाज़ होगा।
