धूमधाम से निकली श्री कृष्ण जी महाराज की दधिकांदों शोभायात्रा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

धूमधाम से निकली श्री कृष्ण जी महाराज की दधिकांदों शोभायात्रा

बरेली। चंद्रनगर धार्मिक समिति ,पुराना शहर, बरेली के तत्वावधान में श्री कृष्ण जी महाराज की 136 वीं दधिकांदों शोभायात्रा पूरे जोश व हर्षोल्लास, शांति व सद्भाव के वातावरण में उमस और बारिश की फुहारों के बीच 2 घंटे विलंब से शुरू हुई । शोभायात्रा में श्रद्धालुओं खासकर युवाओं व महिलाओं में अभूतपूर्व उत्साह था, गलियों में दोनों ओर अपार जन समूह झांकियों का आनंद ले रहे थे और भगवान श्री कृष्ण के जयकारे लगा रहे थे। शोभायात्रा में शामिल झांकियों की भव्यता आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी, गर्मी के वातावरण के बीच भी जय कारो के नारों से आकाश गूंजायमान होता रहा। साथ ही तीन अखाड़े एवं ग्वाल वालों की टोलियां अपने कर्तव्यों से शोभायात्रा की गरिमा को बढ़ा रहे थे। गलियों के दोनों और से श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण के सिंहासन व शोभा यात्रा पर हार व फुल उछल रहे थे। लोगों ने सैकड़ो जगह भगवान श्री कृष्ण की आरती उतारी और भगवान के भोग को प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया।
शोभा यात्रा में मुख्य बात यह रही के पनवारिया में जिस स्थान पर उपद्रव हुआ था वहां सायंकाल 6 बजे मुस्लिम समुदाय के भाइयों एवं बरेली अमन कमेटी की ओर से एड. अच्छन अंसारी, डॉक्टर कदीर अहमद एवं विष्णु अग्रवाल , डॉक्टर सलीम , हाशिम अंसारी, पाकीज़ा खान, मनोज भारती एवं उनके साथियों आदि के अगुवाई में बड़ी ही गर्म जोशी से शोभायात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और मिष्ठान वितरण किया गया । इसके अलावा मार्ग में कई जगह भी मुस्लिम सभासदों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया । शोभायात्रा लगभग रात्रि 11:00 बजे तक संपन्न हो सकेगी I
उक्त जानकारी देते हुए समिति के उपाध्यक्ष/ प्रवक्ता दिनेश दददा एड. ने बताया कि दधिकांदों यात्रा शुरू होने से पूर्व मोहल्ले की महिलाओं ने भगवान श्री कृष्ण का श्रृंगार किया और उनकी आरती उतारी ।
सर्वप्रथम श्री सीताराम मंदिर पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक संजीव अग्रवाल, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन,आई. एम. ए. पूर्व अध्यक्ष डा. विनोद पागरानी, श्री कृष्ण का अभिषेक किया और उनकी आरती उतारी और इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा डा. अनीस वेग की उपस्थिति प्रार्थनीय रही। विधायक संजीव अग्रवाल ने भगवान कृष्ण को गोद में लेकर रथ में विराजमान कराया और सभी नेताओं ने बारी बारी से रथ हांका। सभासद अजय रत्नाकर, छंगामल मौर्य, राजेश पटेल, हरिओम कश्यप, एवं चंद्रपाल राठौर पार्षद पति ने शोभायात्रा को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश दददा एड., तोताराम, श्याम मनोहर गुप्ता, राजीव निर्भय, रामेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, महामंत्री सोमपाल, राजेश मौर्य, कोषाध्यक्ष पंकज राज वर्मा, केशव गुप्ता, विजय गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, बांकेलाल श्रीवास्तव, सुशील गुप्ता, सुरेश दिवाकर, राजीव गुप्ता, राहुल कुमार, डॉ विनोद यजुर्वेदी, सुनील सागर, मनोज सैनी, मोहित गुप्ता, राजेश मौर्य, बलराज कृष्णा, भूपेंद्र कनौजिया, शेर बहादुर गुप्ता, अमूल गुप्ता, दिलीप जौहरी, रवि किशोर सक्सेना, उपस्थित थे ।
दुर्गा मंदिर पहुंचकर पूर्व नगर निगम में सभासद दल के नेता राजेश अग्रवाल ने भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक किया और उनकी आरती उतारी और रथ को चलाया।
सिंधु नगर गेट के निकट नगर प्रमुख महापौर उमेश गौतम एवं आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ विमल भारद्वाज एवं पूर्व उपसभापति सर्वेश रस्तोगी एवं राजू मिश्रा ने श्री कृष्ण का अभिषेक किया और उनकी आरती उतारी।
पजाया मठिया मंदिर पर जयदीप के नेतृत्व में स्वागत किया गया उनके साथ यश चौहान, जयदीप चौधरी, सोनू लाल, रंजीत बर्मन, ओम कुमार, सुनील कुमार, रवि प्रकाश, आयुषदीप, अजय बर्मन, कुमार करण सिंह जाट ,आदि ने भव्य स्वागत किया ।
ईसाइयों की पुलिया पर तीरथ कुमार ,मजहर खान आदि ने भगवान का स्वागत किया।बालजति वाल्मीकि बस्ती में भाजपा के प्रांतीय नेता व एससी एसटी के सदस्य उमेश कठेरिया के नेतृत्व में शोभायात्रा का स्वागत किया गया और सभी समिति के पदाधिकारी को अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया गया । शोभा यात्रा का बालजति चौराहे पर वरिष्ठ जन कल्याण समिति के कार्यालय पर उपाध्यक्ष अनिल सक्सेना सचिव रवि किशन सक्सेना के नेतृत्व में स्वागत किया गया । इस अवसर पर सर्वश्री राजकुमार वैश्य, योगेश सक्सेना ,प्रदीप सिंह, अमूल गुप्ता, कमल बेदी एवं अजय सक्सेना आज उपस्थित थे।
गढ़ैया पर मुस्लिम समाज द्वारा स्वागत किया गया।
नवादा से शेखान नई आबादी में प्रदीप पटेल, भूदेव मौर्य पूर्व पार्षद, जितेंद्र मौर्य,कन्हई लाल आदि की अगुवाई भव्य स्वागत किया गया।
पनवरिया पर पीस कमेटी की नाजिया खान व उनकी टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
शोभा यात्रा में सबसे आगे तीन अखाड़े एवं ग्वाल वालों की टोलियां करतब करते हुए चल रही थी उसके बाद भगवान श्री कृष्ण का मुख्य सिंहासन उसके बाद भजन मंडली ,तत्पश्चात श्री गणेश भगवान की झांकी उसके बाद भोलेनाथ की झांकी उसके बाद शिव परिवार की झांकी उसके बाद राम दरबार की झांकी बजरंगबली की झांकी, खाटू श्याम की झांकी, राधा कृष्ण एवं अन्य प्रकार की झांकियों सहित दर्जनों झांकियां शोभा यात्रा की भव्यता को बढ़ा रही थीं। झांकियां में विशेष बात यह रही के इस बार पर्यावरण की झांकी (जो प्रसाद स्वरूप पौधों का वितरण भी कर रहे थे) एवं भारत माता की झांकी भी निकली गई ।
शोभा यात्रा का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता कर रहे थे और भगवान श्री कृष्ण के मुख्य सिंहासन की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष दिनेश दददा एड. एवं शोभा यात्रा के सह संयोजक सुरेश दिवाकर जी ने संभाल रखी थी । शोभायात्रा की पूरी जिम्मेदारी और नियंत्रण समिति के महामंत्री सोमपाल प्रजापति, शोभायात्रा संयोजक राजीव निर्भय, राजेश मौर्य बबलू, श्याम मनोहर गुप्ता उपाध्यक्ष, राहुल कुमार, डॉ. विनोद यजुर्वेदी एवं राजीव गुप्ता उठाए हुए थे । शोभा यात्रा का सहयोग मुख्य रूप से महेश कठेरिया, प्रदीप गुप्ता , रामबाबू गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, डॉ विनोद यजुर्वेदी, पन्नीलाल मौर्य, भूपेंद्र कनौजिया नरेश चंद गुप्ता, विपिन गुप्ता, राजीव कुमार नंदा, आशीष कुमार सक्सेना, मुकुल प्रजापति, राजकुमार गुप्ता, सुरेंद्र कठेरिया, जगदीश प्रसाद शेर बहादुर , रामस्वरूप चौधरी ,डॉ एम एल मौर्य, अमूल गुप्ता ,विक्की मौर्य, संजय गुप्ता, प्रदीप सिंह के कंधों पर था, जिन्होंने शोभा यात्रा को संपन्न कराया।
शोभायात्रा में प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ आर ए एफ व केन्द्रीय पुलिस बल एवं सिविल डिफेंस के जवान भी सहयोग कर रहे थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai