BAREILLY
रक्षाबंधन पर यूपी रोडवेज का बहनों को तोहफा
नहीं देना होगा किराया
रक्षाबंधन पर्व को लेकर रोडवेज ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। 18 अगस्त की रात 12 बजे से बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। 19 अगस्त यानी सोमवार रात 12 बजे तक बहनें निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को भी मिलेगी।
रक्षाबंधन पर महिलाएं और पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे। इसको लेकर रोडवेज ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। हालांकि मुफ्त यात्रा कराना रोडवेज के लिए चुनौती साबित होगी। अधिकारी इन चुनौतियों से निपटने के लिए तैयारियों में जुटे हैं। बरेली रीजन के 23 रूटों पर रविवार से एक सितंबर तक बसें अतिरिक्त फेरे लेंगी। शुक्रवार को परिवहन निगम मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
सोमवार को रक्षाबंधन है। रक्षाबंधन पर रविवार रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक रोडवेज बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा करेंगी। इसके बाद 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन होना है। भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को भी रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उनको अपने प्रवेश पत्र की एक छाया प्रति परिचालक को देनी होगी।
29 से 31 अगस्त तक आला हजरत का उर्स भी होना है। यात्रियों का कई गुना दबाव बढ़ने के कारण इन दिनों रोडवेज को अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा। चालक-परिचालकों समेत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है।
शत प्रतिशत बसें ऑनरोड रखने का आदेश
सेवा प्रबंधक धनजीराम ने रीजन के चारो डिपो के एआरएम को शत प्रतिशत बसों को ऑनरोड रखने का आदेश दिया है। इस संबंध में शनिवार को बरेली, रुहेलखंड, बदायूं व पीलीभीत डिपो के एआरएम की ओर से रीजनल वर्कशॉप रिपोर्ट भी भेज दी गई है। एआरएम ने अपने-अपने डिपो क्षेत्र के रूटों और बसों के अतिरिक्त फेरों की सूचना भी दी है।
चालक-परिचालकों समेत सभी कर्मियों को प्रोत्साहन राशि
18 अगस्त से एक सितंबर तक ड्यूटी करने वाले चालक-परिचालकों के साथ सभी कर्मचारियों को रोडवेज प्रोत्साहन राशि देगा। चालक-परिचालकों के लिए 4,500 किमी चलने पर तीन हजार, 4,200 किमी पर 2,250 और 3,900 किमी पर 1,500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इससे अधिक चलने पर 55 पैसे प्रति किमी की दर से भुगतान किया जाएगा। इसके साथ कम से कम 64 फीसदी लोड फैक्टर की शर्त होगी। वर्कशॉप कर्मियों को 15 दिन ड्यूटी करने पर 1200 रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा। 14 दिन पर एक हजार और 13 दिन ड्यूटी करने पर 800 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
