निजी हॉस्पिटल में नर्स को बंधक बनाकर डॉक्टर ने किया दुष्कर्म,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुरादाबाद।

निजी हॉस्पिटल में नर्स को बंधक बनाकर डॉक्टर ने किया दुष्कर्म,

हैवान डॉक्टर ने 20 वर्षीय नर्स को निजी हॉस्पिटल के ऊपर बने कमरे में अपनी हवस का बनाया शिकार,

डॉक्टर के पेश को किया कलंकित,आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में एवीएम हॉस्पिटल के डॉo शाहनवाज नर्स,मेहनाज, वार्ड बॉय जुनैद सहित तीन पर संगीन धाराओं, एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज,

पीड़िता के अनुसार आरोपी डॉक्टर के यह 10 माह से हॉस्पिटल में नर्स का कार्य कर रही थी,

पिता ने बताया 17 अगस्त 24 को नाइट ड्यूटी थी,नर्स मेहनाज, वार्ड बॉय जुनैद ने आरोपी के पास ले गए,

पीड़िता ने दुष्कर्म के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए जाति सूचक शब्द कहे,

पुलिस ने आरोपी डॉक्टर शानावाज को गिरफ्तार किया लिया,

दुष्कर्म का षड्यंत्र रचने वाले नर्स मेहनाज वार्ड बाय जुनैद से पुलिस पूछताछ कर रही है,

थाना ठाकुरद्वारा इलाके के धोवियो वाली मस्जिद एवीएम हॉस्पिटल की घटना।।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai