बरेली में मुंहबोले मुस्लिम भाई को राखी बांधती हैं हिंदू बहन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

गंगा जमुना तहजीब फिर एक बार देखने को मिली बरेली में मुंहबोले मुस्लिम भाई को राखी बांधती हैं हिंदू बहन

बरेली में रक्षाबंधन पर भाई-बहन के स्नेह का बंधन एकता का संदेश भी देता है। यहां कई बहन अपने मुंहबोले मुस्लिम भाई को राखी बांधती हैं।
समाजसेवी शरीक अब्बासी को राखी बांधतीं हिन्दू बहन –
हमारा देश विभिन्न संप्रदाय और संस्कृतियों का गुलदस्ता है, जिसकी महक और झलक कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में महसूस होती रहती है। ऐसा ही कुछ अहसास रक्षाबंधन के पर्व पर होता है। हर साल यह पर्व हिंदू-मुस्लिम के भेद को भी मिटाकर सौहार्द का संदेश दे जाता है। भाई-बहन के पवित्र रिश्तों की मिसाल भी पेश करता है। ऐसे ही कुछ रिश्ते बरेली शहर में भी हैं। जो अपने में एक मिसाल बने हुए हैं।
समाजसेवी शारिक अब्बासी को राखी बाधती हिंदू बहन
पुराना शहर निवासी समाजसेवी शारिक अब्बासी की हिंदू मुंह बोली बहन हैं। उन्हें राखी बांधती हैं। शारिक अब्बासी ने बताया कि वर्ष 2020 में उनकी मुलाक़ात हिन्दू बहन निवासी पुराना शहर से हुई। घर आना-जाना हुआ तो जल्द ही मुलाकात भाई-बहन के रिश्ते में बदल गई। हिन्दू बहन के साथ और हिन्दू बहन हमारे परिवार के हर अच्छे बुरे हालात में मौजूद रहते हैं। इसी तरह हर साल उन्हें राखी बांधती हैं।
हिन्दू बहन से समाजसेवी शारिक अब्बासी का रिश्ता 5 साल पुराना है ।
शरीक अब्बासी का कहना है कि रिश्ते दिलों के होते हैं और दिलों से ही निभाए जाते हैं। इसमें जाति धर्म कोई मायने नहीं रखता।
शरीक अब्बासी को हर साल राखी बांधती है हिन्दू बहन
हिन्दू बहन बताती हैं शरीक अब्बासी भइया हर मुश्किल परिस्थिति में ढाल बनकर खड़े रहे। घर में विवाह हो या कोई अन्य रस्म, उसमें छोटी बहन का दायित्व मैंने ही निभाया। भाई-बहन का यह रिश्ता अब इतना मजबूत है कि कभी टूटेगा नहीं।

Leave a Comment

और पढ़ें