Latest News: बरेली दर्पण इंडिया पर दोपहर 12:00 तक की कुछ खास खबर पर एक नजर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लखनऊ- ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने का मामला , ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में बिल्डिंग की जांच में कई खुलासे, दो फ्लोर का नक्शा पास कर खड़ी कर दी तीसरी मंजिल, 7 मीटर की अनुमति,11 मीटर ऊंची बनाई बिल्डिंग, भूतल,प्रथम तल का नक्शा प्राधिकरण से हुआ था पास, अवैध निर्माण कर बना दिया था तीसरा फ्लोर, इंजीनियरों की जांच में बिल्डिंग के कॉलम मिले कमजोर, लोड के हिसाब से बिल्डिंग के कॉलम बनाए गए कमजोर , स्ट्रक्चरल डिजाइन में गड़बड़ी,घटिया निर्माण का खुलासा, बिल्डिंग मलिक के खिलाफ किया गया है मुकदमा दर्ज, पुलिस नहीं कर पाई आरोपी राकेश सिंघल को गिरफ्तार, बिल्डिंग हादसे में 9 लोगों की हो चुकी है मौत, सीएम के निर्देश पर 3 सदस्यीय टीम कर रही जांच, ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी थी.

लखनऊ- पटना से लखनऊ के बीच नाबालिग से दो दिन रेप, रांची से अगवा की गई छात्रा को ट्रक ड्राइवर को सौंपा, छात्रा को उसके ही परिचितों ने ट्रक ड्राइवर को सौंपा, ट्रक ड्राइवर छात्रा को पटना,लखनऊ लेकर पहुंचा, दो दिन तक किशोरी से कई बार दुष्कर्म किया, किशोरी के विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की, 20 अगस्त को आरोपी ड्राइवर लखनऊ में फेंका , पारा स्थित एक ढाबे के पास सड़क किनारे फेंका, किशोरी को बदहवास देकर समाजसेवी ने पहुंचाया अस्पताल , समाजसेवी ने राजकीय बालिका गृह पहुंचाया था , रांची के तामड़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया

लखनऊ- जन्मोत्सव पर ब्रज की महारानी पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा , राधा अष्टमी पर रोप- वे से दर्शन को मंदिर पहुंचेंगे श्रद्धालु, सरकार द्वारा भव्य,दिव्य रूप में मनाया जाएगा जन्मोत्सव, राधा अष्टमी पर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में वन वे व्यवस्था, मेला क्षेत्र में बनाए गए 48 पार्किंग स्थल व 86 बैरियर लगाए, सीसीटीवी कैमरों की जाएगी निगरानी, 52 स्थानों पर लगे कैमरे, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बनाये गए होल्डिंग एरिया, स्टेटिक सेट और स्पीकर की व्यवस्था की गई है, मथुरा और आगरा में भव्य-दिव्य जन्मोत्सव मनाया जाएगा, 11 सितंबर को ब्रह्म मुहूर्त में राधा रानी का महाभिषेक होगा.

लखनऊ- 20 करोड़ की ठगी, फिल्म निर्देशक के खिलाफ चार्जशीट, 18 जून को साइबर क्राइम थाने की टीम ने गिरफ्तारी की थी, साइबर क्राइम थाने की टीम ने आरोपियों को किया था अरेस्ट, एफडी कराने का झांसा देकर 120 करोड़ रुपये पार कर दिए थे, AKTU की एफडी कराने का झांसा देकर ठगी की गई थी, सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई.

लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट , यूपी शिक्षक भर्ती मामले में मायावती ने किया पोस्ट , अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिये-मायावती, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न हो-मायावती, उन्हें अपना संवैधानिक हक जरुर मिलना चाहिये-मायावती, सरकार इस मामले में अपना ईमानदारी रुख अपनाए-मायावती, ताकि इनके साथ कोई भी नाइंसाफी न हो-मायावती .

लखनऊ – सिरफिरे युवक ने प्रेमिका और पति पर चढ़ाया डाला, रेलवे फाटक तोड़कर प्रेमिका,पति पर चढ़ाया डाला, घटना से रेलवे क्रासिंग पर मची अफरातफरी, सिरफिरे ने डाला से कुचलकर माने की कोशिश की, पूर्व प्रेमिका को पति समेत मारने की कोशिश की, पूर्व प्रेमिका की कार को डाले में फंसाकर दूर तक घसीटा, हादसे में कार सवार दंपति समेत 8 लोग घायल , डाला चालक को पकड़ा,पिटाई कर पुलिस को सौंपा, घायलों को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया , 2 की हालत गंभीर,उन्हें ट्रामा सेंटर भेजा गया, रहीमाबाद के जुगरागंज निवासी दंपति हुए घायल, रहीमाबाद-माल रोड स्थित रेलवे फाटक की घटना.

लखनऊ – देर रात आसमान में उड़ते दिखे कई संदिग्ध ड्रोन, ड्रोन दिखाई देने से बंथरा में ग्रामीणों में दहशत, किसी घटना की आशंका के चलते रातभर जागे ग्रामीण,. संदिग्ध ड्रोन देखकर ग्रामीणों ने 112 पर दी सूचना, ग्रामीणों का आरोप पुलिस ने नहीं लिया कोई एक्शन, लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में ड्रोन उड़ते दिखे थे.

आगरा – ताजमहल के 500 मीटर का दायरा होगा धोखाधड़ी मुक्त, दुकानों पर कार्य करने वालों को निर्धारित होगा आईकार्ड, वर्दी, दुकानों पर रखे हर सामान पर होगा प्राइस टैग, समय-समय पर पर्यटन पुलिस करेगी चेकिंग, ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाईट के तहत मिलेगी पर्यटक को सुविधा , लाइसेंस वैध गाइड करेंगे अवैध गाइडों से पर्यटकों की रक्षा, 500 मीटर दायरे की सभी दुकानें सीसीटीवी से होंगी लैस, CCTV कैमरे का ताज स्मार्ट कंट्रोल रूम में होगा एक्सेस , कोई भी गाइड पर्यटक को नहीं कराएगा शॉपिंग-एसीपी, जबरन शॉपिंग कराने, कमीशन लेने वाले गाइड जाएंगे जेल, ताजमहल के बाहर 4 क्यूआरटी पर्यटन पुलिस की तैनाती, प्राइवेट बाइकों पर सादी वर्दी में तैनात रहेगी क्यूआरटी टीम, पर्यटकों का पीछा करने वाले अवैध गाइडों पर होगी कार्रवाई, फतेहाबाद, यमुना किनारा रोड, रमाड़ा तक तैनात रहेगी क्यूआरटी , पर्यटकों का पीछा करने वाले अवैध गाइडों पर होगी कार्रवाई.

हापुड़ – न्याय के लिए भटक रहे किसान ने उठाया खौफनाक कदम, अधिकारियों की मौजूदगी में किसान ने आत्महत्या का प्रयास लिया, किसान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लगा रहा था चक्कर, किसान की जमीन में जा रहा था गांव का गंदा पानी, पानी जाने से किसान की फसल हो रही थी बर्बाद , आनन-फानन में खुदवाया गया नाला, हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के गांव छतनौरा का मामला.

प्रयागराज- एक साथ 3 शव मिलने का मामला, कमरे से पुलिस को मिला सुसाइड नोट, मृतक आश्रित कोटे की नौकरी बनी विवाद की वजह, मां और भाई पर अपनी जान देने का लगाया आरोप, मृतक आश्रित नौकरी को लेकर घर में हो रहा था विवाद, पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित नौकरी को लेकर विवाद, मनीष ने 2 बेटियों की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली थी, पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, प्रयागराज के धूमनगंज के रमन का मामला.

देवरिया – भ्रष्टाचार का अड्डा बना नगर पंचायत सलेमपुर, 19 लाख की लागत से बन रहे नाले निर्माण में भ्रष्टाचार, गिट्टी की जगह ईटों को बिछाकर बनाया जा रहा नाले का बेस, खड़ंजे के ईंट को ही उखाड़ कर बनाया जा रहा नाला, EO, JE, और ठेकेदार मिलकर कर रहे हैं भ्रष्टाचार , नगर पंचायत ऑफिस के ठीक पीछे बन रहा नाला, ADM प्रशासन ने जांच के दिए आदेश, सलेमपुर नगर पंचायत का मामला.

गोरखपुर- गोरखपुर में खनन टीम पर हमला, खनन माफिया औऱ उसके लोगों ने किया हमला, अवैध खनन की शिकायत पर जांच करने पहुंची थी टीम, हमला कर पकड़ी गई JCB और डंपर छुड़ा ले गए माफिया, विरोध करने पर खनन निरीक्षक के चालक, गार्ड को पीटा, खनन निरीक्षक ने गाड़ी में छुपकर बचाई अपनी जान, खनन निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया, तहरीर के आधार अभिषेक सिंह, उसके साथियों पर केस दर्ज, पिपराइच क्षेत्र के उनौला में हो रहा था अवैध खनन.

मेरठ- नगला गोसाई में झील, जंगलों पर अवैध कब्जों का मामला, NGT ने जिलाधिकारी से एक हफ्ते में मांगी कब्जों पर रिपोर्ट, रिपोर्ट दाखिले में नाकामी पर होगी डीएम की व्यक्तिगत पेशी, NGT के आदेश से प्रशासन को हटाने थे झीलों से अवैध कब्जे, जंगल में बांग्लादेशियों ने झीलें घेरी, बसाई हुई है अवैध बस्तियां, मवाना SDM, जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने में फिसड्डी हुए, अवैध कब्जों पर बसे बांग्लादेशियों को बिजली, आधार कार्ड दिये, नेताओं ने जंगल में विधायक निधि से बनवा दी सरकारी सड़कें, रूद्रपुर में विस्थापित बांग्लादेशियों ने हजारों बीघा झीलें कब्जाई, हस्तिनापुर वाइल्ड लाइफ सेन्चुरी क्षेत्र में बांग्लादेशियों का कब्जा.

फिरोजाबाद- BJP युवा मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष रेखांस को धमकी, रेखांस वर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, CA केके अग्रवाल ने रेखांस वर्मा को मारने की धमकी दी, केके ने रेखांस के पिता की कंपनी में घोटाला किया था, 2 करोड़ 16 लाख का केके अग्रवाल ने किया था घोटाला, आरोपी CA,सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था, केस को वापस लेने के लिए दी जा रही पिता-पुत्र को धमकी , थाना उत्तर में पुलिस ने एक और मुकदमा किया दर्ज.

अलीगढ़ – फरीद उर्फ औरंगजेब की भीड़ हिंसा में मौत का मामला, फरीद की मौत के मामले में HC ने सरकार से पूछा सवाल, मृतक के खिलाफ पुलिस ने कैसे दर्ज किया डकैती का केस-HC, 11 दिन बाद मृतक समेत 9 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी रिपोर्ट, HC से मृतक औरंगजेब के भाई जकी की गिरफ़्तारी पर लगी रोक,, औरंगजेब के भाई जकी की याचिका पर हाईकोर्ट ने दिया आदेश, मामू-भांजा इलाके में घटना के बाद हुआ था जमकर बवाल.

पीलीभीत- इंग्लैंड की विदेशी महिला न्याय के लिए 7 माह से काट रही चक्कर, पुलिस थाने में अवैध हिरासत, लैपटॉप, मोबाइल छीनने का मामला, ब्रिटिश हाई कमीशन के संज्ञान के बाद विदेशी महिला का केस दर्ज, 7 माह से इंग्लैंड की थिया हेलेन रोलिंग पुलिस दफ्तर दौड़ रही, महिला का जांच के नाम पर पुलिस पर परेशान करने का आरोप, मुकदमे की कई महीनों से क्राइम ब्रांच कर रही मामले की जांच, एसपी से महिला ने न्याय की लगाई गुहार, पुलिस पर आरोप, पीलीभीत इलाके थाना घुंघचाई में दर्ज हुआ था महिला का केस.

आगरा – पुलिस और खनन माफियाओं के बीच मुठभेड़, 10 हजार के इनामी बदमाश सहित 2 गिरफ्तार, एक बदमाश के लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, बदमाश के कब्जे से बाइक, तमंचे, कारतूस बरामद, 3 दिन पहले खनन माफियाओं ने पुलिस पर की थी फायरिंग, 1 सिपाही के लगी थी गोली, घायल सिपाही अस्पताल में भर्ती, फायरिंग, हमले के मामले में 18 लोगों पर दर्ज हुआ था केस, घटना के बाद 7 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल, सीपी सर्विलांस, एसओजी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, आगरा के खेरागढ़ थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़.

महोबा- दबंगों ने व्यापारी की गोली मारकर हत्या की, 45 वर्षीय व्यापारी की गोली मारकर की हत्या, हत्याकांड की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, चौरसिया लाइट डेकोरेशन का संचालन करता था व्यापारी, घर के बाहर बने मन्दिर में जा रहा था व्यापारी अनिल , सजा काट रहा बदमाश, 2 माह पूर्व पैरोल पर आया था, चरखारी कोतवाली क्षेत्र के बजरिया मोहाल की घटना.

मेरठ – पीवीवीएनएल के करोड़ों के “टेंडरों” में लाखों की वसूली का खेल, लोकसभा चुनाव से पहले सिविल कार्यों के 41 करोड़ के टेंडर, SE के जरिये डायरेक्टर पुरवार ने कराई ढाई करोड़ की वसूली, नीचे से ऊपर तक कमीशन वसूली की मुख्यमंत्री से हुई शिकायत, 20 जुलाई को निदेशक कार्मिक, प्रबंधन एसके पुरवार हुए रिटायर, 5 जुलाई को शिकायतकर्ता एक्सईएन का मामूली वजह पर तबादला, शिकायतकर्ता एक्सईएन की रिश्वतखोरी की ऑडियो भी वायरल, “रिश्वतखोरी कांड” को दबाकर “टेंडर में दलाली” को छुपाया गया था, डिप्टी सीएम केशव मौर्या के प्रमुख सचिव ऊर्जा को जांच का आदेश

आगरा – शोहदों पर युवती के अपहरण का प्रयास का आरोप, रास्ते में रोककर युवती से की छेड़छाड़, दहशत में छात्रा , लिखित शिकायत के बाद तीन के खिलाफ केस दर्ज, जबरन होटल चलने का दबाव बना रहा था आरोपी, विरोध करने पर अपहरण की कोशिश का आरोप, कामयाब न होने पर शोहदे छात्रा के घर तक पहुंचे, परिजनों ने 3 युवकों को खिलाफ मुकदमा कराया दर्ज, बिल्लोचपुरा निवासी मुस्तफा, आसिफ, हनी पर हैं आरोप, शिकायत के बाद जांच पड़ताल में जुटी थाना पुलिस, थाना सिकंदरा आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-16 का मामला.

मेरठ – जूनियर हाईस्कूल में दलित छात्रों की पिटाई का मामला, आरोपी शिक्षक को बीएसए ने जांच के बाद किया सस्पेंड, आरोपी शिक्षक से समझौते का दबाब बनी रही है पुलिस, बेरहम शिक्षक ने दलित बच्चे को पाइप से पीटा, केस नहीं, शनिवार की घटना, रविवार को पीड़ित ने की शिकायत, भावनपुर के राली चौहान जूनियर हाईस्कूल का मामला.

बरेली- इस्लाम धर्म छोड़कर आसमीन ने अपनाया सनातन धर्म , आसमीन ने अपना नाम आरती श्रीवास्तव रखा, आसमीन ने प्रेमी जयवीर से की शादी , माता-पिता और मामा से बताया जान का खतरा, शादी के बाद दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की लगाई गुहार, सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ में हुई शादी.

मेरठ – भ्रष्ट GIS सर्वे पर आधारित गृहकर होल्ड किया गया, शहर की साढ़े 4 लाख सम्पत्तियों को मिली है राहत, 3 महीने निगम करेगा GIS सर्वे का भौतिक सत्यापन, भ्रष्टाचार आधारित गृहकर से निगम में जारी थी लूट, नयी व्यवस्था आने तक पुराने नियम से गृहकर वसूली, नगर निगम की गृहकर व्यवस्था से प्रताड़ित थी जनता.

रायबरेली- एक ही गांव के 3 घरों में चोरो ने बोला धावा, घरों के साथ-साथ एक दुकान में भी की चोरी, एक साथ 4 जगह चोरी की घटना से हड़कंप, लाखों के आभूषण,नगदी व अन्य सामान चोरी , बछरावां थाना क्षेत्र के मदनटूसी गांव की घटना.

कुशीनगर – युवती का धर्मांतरण कराकर दुष्कर्म की वारदात , हिंदू युवती को भगाकर युवक ने धर्मांतरण कराया, युवती का धर्मांतरण कर युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र का मामला.

कन्नौज – भाई ने पत्नी के साथ मिलकर दो बहनों को पीटा, आपसी बंटवारे को लेकर भाई ने बहनों को पीटा, मारपीट में दोनों बहनों के आई गंभीर चोटें, पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगा आरोप, मकान के बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद, ठठिया थाना क्षेत्र के हाजियांपुर गांव का मामला.

बागपत- पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश हर्ष हुआ घायल, एक माह पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड में चल रहा था फरार,. हिस्ट्रीशीटर कविंद्र और उसके साले की थी हत्या, बदमाश से घटना में प्रयुक्त पिस्टल,बाइक की बरामद, चांदीनगर थाना क्षेत्र के खैला मोड़ पर हुई मुठभेड़.

संभल – गणेश चौथ के मेले में महिला के साथ मारपीट, महिला बाउंसरों ने महिला को जमकर पीटा , दबंग ठेकेदार की महिला बाउंसरों ने की मारपीट , मेले में झूला लगाने वाले ठेकेदार की हैं महिला बाउंसर, मेले में स्थापित है अस्थाई मेला कोतवाली, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, चंदौसी मेला गणेश चौथ कोतवाली क्षेत्र का मामला.

रायबरेली- संदिग्ध हालत में महिला ने की आत्महत्या, जहरीला पदार्थ खाने से महिला की हुई मौत, परिजनों ने महिला को पहुंचाया सीएचसी, डॉक्टर ने महिला को किया मृत घोषित, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, पारिवारिक कलह बताई जा रही आत्महत्या की वजह, सरेनी थाना क्षेत्र के छिवलहा गांव की घटना.

अलीगढ़- अज्ञात ट्रक ने चौकी इंचार्ज को मारी टक्कर, सोफा चौकी इंचार्ज सेंसर पाल सिंह गंभीर घायल, चालक ट्रक समेत घटना को अंजाम देकर हुआ फरार, चौकी इंचार्ज को मेडिकल में कराया गया भर्ती, जिला बागपत के निवासी हैं दारोगा सेंसर पाल सिंह, खैर थाना इलाके के सोफा चौकी के बाहर की घटना.

कुशीनगर – डांसर को अगवा करने वाले वांछितों से पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में दोनों के पैर में लगी गोली, दोनों गिरफ्तार, 25-25 हजार का दोनों वांछित अभियुक्तों पर इनाम था, अभियुक्तों ने बंदूक के दम पर डांसर को अगवा किया था, मामले में 6 अभियुक्त पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार, रामकोला थाने के परोरहा नहर के पास हुई मुठभेड़.

देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, आपराधिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी-CM, शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई होगी-CM, देवभूमि उत्तराखंड के लोग शांतिप्रिय हैं-सीएम धामी, ऐसे लोगों को देवभूमि में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-CM, ऐसे आपराधिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा-CM, वृहद् सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है-सीएम धामी, उत्तराखंड में कानून अपना काम करेगा-सीएम धामी, अपराधियों के साथ हम सख्ती से निपटेंगे-सीएम.

देहरादून – जूतों की दुकान में कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी, देहरादून के पलटन बाजार में है जूतों की दुकान, छात्रा दुकान में सैंडल खरीदने गई थी, दुकानदार ने सैंडल पहनाते समय अश्लील हरकत की, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा, इस मामले को लेकर पलटन बाजार में हंगामा हुआ, परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई.

ये भी पढे़ं- बरेली दर्पण इंडिया पर सुबह 8 बजे की कुछ ख़ास खबरों पर एक नजर

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai