BAREILLY
एसपी सिटी,सीओ ने संवेदनशील स्थानों, मंदिरों, और प्रमुख मार्गों का किया निरीक्षण
बरेली। हनुमान जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, बरेली द्वारा मंदिरों शहर क्षेत्रांतर्गत सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक जायजा लिया गया। इस दौरान विभिन्न संवेदनशील स्थानों, मंदिरों, और प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित थाना प्रभारियों, पुलिस बल, और अन्य अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, और आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही, आमजन से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर दें।