बरेली। राष्ट्र जागरण युवा संगठन के आवाह्न पर नाथ नगरी के जागरूक सनातन प्रेमियों ने आज शाम सिविल लाइंस हनुमान मंदिर पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और उसके पश्चात बड़ी संख्या में पैदल मार्च पटेल चौक तक किया। पटेल चौक पर पहुंचकर सभी ने अपना आक्रोश जताया और मुमताज बानो उर्फ़ ममता बनर्जी के पुतले को सभी लोगों ने पहले जूते चप्पलों से मारा उसके बाद पुतले में आग लगाई गई।
इस अवसर पर राष्ट्र जागरण युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज, अनिल मुनि, सौरभ शर्मा, सरदार हरमीत सिंह, जीतू देवनानी, सुबोध भारद्वाज, राजू उपाध्याय, विकास मेहरोत्रा, शिवसेना के प्रमुख दीपक पाठक, दुर्गेश गुप्ता, लवलीन कपूर, राजीव खुराना, मनजीत सिंह बिट्टू, सुरेन्द्र लाला, शिशिर पाराशर, संजय शर्मा, मुकेश बंसल, ढाल सिंह, रचित अग्रवाल, विमल भारद्वाज, टोजो हरजाई, राजेश सक्सेना तथा विहिप के महानगर अध्यक्ष आशु अग्रवाल, सुनीता सिंह, नीरज चौरसिया, वीरेंद्र यादव, पवन शर्मा, राजेश वर्मा सहित काफी बड़ी संख्या में सनातनी लोग उपस्थित रहे। अखण्ड भारत गौरव ट्रस्ट और नाथ नगरी सुरक्षा समूह का विशेष सहयोग रहा।