Bareilly News: आनंद गौतम अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बरेली। रामपुर गार्डन कांग्रेस कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट, पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉक्टर के बी त्रिपाठी की उपस्थिति में आनंद गौतम अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए । कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद गौतम आनंद ने कहा वह कांग्रेस पार्टी की नीतियों और राहुल गांधी की परिवर्तन यात्रा से प्रभावित होकर अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा की राहुल गांधी की परिवर्तन यात्रा ने पूरे देश में आपसी भाईचारा और प्यार का जो माहौल बनाया है अब हर कांग्रेस का कार्यकर्ता उस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहा है ।

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों सिद्धांतों से प्रभावित होकर लगातार बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं । पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉक्टर के बी त्रिपाठी ने कहा की पूरे देश में परिवर्तन की लहर चल रही है जिसका असर आगामी 2027 के विधानसभा चुनावो और 2029 के लोकसभा चुनावो में दिखाई देगा आज हर वर्ग इस डबल इंजन भाजपा सरकार की जल विरोधी नीतियों से परेशान है ।

कार्यक्रम के बाद वार्ड नंबर 68 के छोटी बमनपुरी मोहल्ले में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट का वार्ड नंबर 68 की वार्ड कमेटी ने जोरदार स्वागत किया । उपस्थित कांग्रेस जनों में डॉ मेहदी हसन, जिया उर रहमान , हर्षित त्रिपाठी, आदेश ठाकुर , उलफ़ सिंह कठेरिया, कलीम अख्तर, कमरुद्दीन सैफी, सुरेश, वाल्मीकि रियाज उल प्रधान, तबरेज खान, मोईद सिद्दीकी , सुरेश दिवाकर,नजमी खान जोया , धीरज मधुकर, इमरान रजा, युसूफ नन्हे, सुरेंद्र सोनकर , रिंकू वाल्मीकि, डॉ ओंकार आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें