BAREILLY
हनुमान जन्मोत्सव पर बाला जी मंदिर करगैना पर धूमधाम हर्षोल्लास से मनाया गया
देशी घी के ग्यारह हजार लड्डुओं का लगा भोग
बरेली। बदायूं रोड करगैना श्री बालाजी दरबार मंदिर और श्री राम दरबार मंदिर पर हनुमान जयंती पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रही। जिसमें मुख्य आकर्षण 11000 लड्डुओं का भोग व भंडारा, यज्ञ शामिल रहे। सभी श्रद्धालुओं में लाइन लगाकर दर्शन कर प्रसाद ग्रहण कर बड़े गुरु जी इंद्र प्रकाश जी ,छोटे गुरु जी अमर चंद्र गोस्वामी जी,पंडित हर्षित उपाध्याय गिरीश गोस्वामी से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में पंकज पाठक मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय हिन्दू महासभा,कोषाध्यक्ष गिरीश गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी, संजीव गोस्वामी, नौबत राम भईया ,राकेश कठेरिया, राम प्रकाश, राज कपूर, किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री डॉ रवि नागर ,अशोक लाला जी आदि शामिल रहे।