Bareilly News: शिया जामा मस्जिद मे हुई हिंदुस्तान की फ़तह के लिया दुआ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

शिया जामा मस्जिद मे हुई हिंदुस्तान की फ़तह के लिया दुआ।

बरेली। कश्मीर पहलगाम मे धर्म के नाम पर आतंकवाद द्वारा जो 27 लोगों को शहीद कर दिया था, भारत ने पाकिस्तान आतंकवाद से उसका बदला मिशन सिंदूर से लिया,इस वक्त भारत सरकार और देश की सेना पाकिस्तानी आतंकियों से लड़ रही उनको घर में घुसकर सबक सिखा रही है,इस को लेकर शिया जामा मस्जिद क़िला मे इमाम ए जुमा मौलाना शम्सुल हसन खां ने जुमे की नमाज़ के बाद देश की सेना की सलामती हिंदुस्तान की जीत की दुआ की।

उन्होंने कहा पाकिस्तान आतंकवाद को पोषण करता है इसलिए पूरी तरह इनका खात्मा हो,शम्सुल हसन खां ने कहा भारत सरकार ने देश की सेना ने इन आतंकवादियों को घर मे घुसकर मारा है,अब भारत इनके आतंक को जड़ से ख़त्म करेगा, उन्होंने पूरे हिंदुस्तान की आवाम और देश की सेना की फ़तह की दुआ की,मीडिया प्रभारी शानू काज़मी ने कहा इन पाकिस्तानी आतंकियों को अब मिट्टी मे मिलाने का वक्त आ गया है, इन आतंकवादियों का अंजाम दुनिया देखेगी जो निहत्थों पर कायरों की तरह वार करते है, डॉक्टर मीसम अब्बास ने कहा देश के अंदर के कुछ गद्दारों को भी चिन्हित कर कारवाई हो जो आतंकवाद का समर्थन करते है,इस दौरान एडवोकेट महमूद हसन नक़वी, डॉक्टर मीसम अब्बास रिज़वी, डॉक्टर निजावत अदीब, इतायत हुसैन ज़ैदी,सफ़दर अली क़ाज़मी,अमान रिज़वी, सोमिल अब्बास, अब्बास हैदर,मिराज रिज़वी, जॉन रिज़वी,समीर अली काज़मी , मुनाज़िर ज़ैदी आदि ने दुआ की।

Leave a Comment

और पढ़ें