Bareilly News : लव मैरिज से नाराज परिवार वालों से पति और ससुराल बालों को सुरक्षा की मांग की।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

लव मैरिज से नाराज परिवार वालों से पति और ससुराल बालों को सुरक्षा की मांग की।

 

बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के ग्राम महलऊ निवासी महिला ने अपने मायके बालों से जान का खतरा बताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पति ससुराल बालों की सुरक्षा की मांग की है।

अंजली राठौर पुत्री जीत बहादुर का कहना है कि में बालिग हु उम्र लगभग 18 वर्ष 9 माह है मैने 2 अगस्त 2024 को हिन्दू रीति रियाज के अनुसार आर्य समाज ट्रस्ट संजय नगर बरेली में वीरेन्द्र कश्यप पुत्र ओम प्रकाश कश्यप आयु लगभग 23 वर्ष निवासी मठलक्ष्मीपुर थाना इज्जतनगर से बिना किसी दान दहेज विवाह किया है। जिसका रजिस्टेशन उपनिबन्धक कार्यालय सदर द्वितीय के यहां पंजीकृत कराया है। जिसका रजिस्टेशन नम्बर 489 है। अंजली राठौर की शादी से माता पूजा राठौर व पिता जीत बहादुर पुत्र सोहन लाल राठौर खुश नहीं है इसी कारण वह उसके पति के साथ भेजना नहीं चाहते है, अंजलि राठौर का विवाह बिना सहमति व तलाक के किसी दीगर अधेड शख्स से कराने को आमादा है धमकी दे रहे है कि यदि वह अपने पति वीरेन्द्र कश्यप के साथ गयी तो पति वीरेन्द्र को जान से मार देंगे। वीरेन्द्र व उसके परिवार वालों व रिश्तेदारों को किसी संगीन अपराध में फसावा कर जेल में सडवा देंगे। अंजलि ने अपनी व अपने पति व ससुरालजनों की सुरक्षा हेतु कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai