Bareillydarpanindia.com
पति ने पत्नी के हाथ में मारा ब्लेड , घायल ने पुलिस से की शिकायत
बरेली। शादी में दहेज कम मिलने से नाराज पति ने की दहेज की मांग इसको लेकर पत्नी पत्नी में आए दिन होता है झगड़ा , ब्लेड मारकर पत्नी को किया घायल।
थाना प्रेमनगर क्षेत्र के भूड़ निवासी रश्मि पत्नी मोनू ने बताया शादी को 5 महीने हुए हैं शादी के एक महीने बाद मोनू दहेज की मांग करने लगा आए दिन दहेज को लेकर मारपीट करते हैं रविवार की सुबह मारपीट करने लगा साथ में सास शशिबाला ने भी पिटाई की तभी मोनू ने रश्मि के हाथ में ब्लेड मार दिया रश्मि घायल हो गई घायल ने थाना प्रेमनगर पुलिस से शिकायत की पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।
