Bareilly News: आशूरे के दिन अल्लाह को याद करें और रखें रोज़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। मुहर्रम का महीना इस्लामी तारीख में खास अहमियत रखता है। यह इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना होता है। यानी हिजरी (1447) का आग़ाज़ इसी महीने से होता है । मुसलमानों के बीच इस तारीख का खास महत्व है। इसे मुख्य रूप से पैगंबरे इस्लाम के नवासे, इमाम हुसैन की शहादत के लिए जाना जाता है।

जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि आशूरा इस साल 6 जुलाई को है । इस महीने ही कर्बला का वाक़िया हुआ था | इस वाक़िये ने ये साबित कर दिया कि कौन हक़ पर है । इस वाक़िये ने क़यामत तक के लिए हक़ और बातिल के बीच एक ऐसी लकीर खींच दी | अशरए-मोहर्रम में मिलाद करना वाकेआते-करबला सही रवायत बयान करना जायज़ है। वाकेआते-करबला में सब्र व तहम्मल रजा व तसलीम का बहुत मुकम्मल दरस है एहकामे-शरीअत की पाबंदी और इत्तेबा सुन्नत का ज़बरदस्त अमली सबूत है।

मुसलमानों को चाहिए मुहर्रम की नवीँ तारीख़ व आशूरा के दिन रोज़ा रखना चाहिए और इस दिन खूब इसले सवाब करना चाहिए, लोगो की मदद भी करना चाहिए | खासतौर पर नौजवानों से अपील है कि इस दिन ग़ैर शरई बातों से दूर रहे, ढोल-बजे व ताज़ियादारी से बचें, क्योकि इसे शरीयत ने नाजायज़ करार दिया है | इस पाक महीने में अगर कोई शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो अपने इलाक़े के सम्मानित व्यक्ति व पुलिस से सम्पर्क करें अपने हाथ में कानून न लें । सलमान मियां ने लोगों से यह भी अपील की कि आशूरा के दिन नियाज़, फातेहा लंगर का ज़्यादा से ज़्यादा एहतिमाम करें।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool