BAREILLY
सांप के काटने से किसान की मौत
बरेली । खेत में काम करते समय जहरीले सांप ने किसान को काट लिया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शाही थाने के गांव धनेली निवासी 25 वर्षीय प्रमोद पुत्र शांति प्रसाद की
बीती रात इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई उसे कल दोपहर बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था मृतक के घर वालों ने बताया कि प्रमोद को अपने खेत में धान लगाने थे इसलिए खेत में सफाई करने के लिए गया था क्योंकि उसे खेत में धान की पौध लगानी थी लेकिन सफाई के दौरान अचानक जहरीले सांप ने उसे काट लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी पता चलने पर घर के लोग मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी।
