Bareilly News: जरूरतमंद लड़की की शादी में पंजाबी महासभा ने किया सहयोग, चेहरे पर लौटाई मुस्कान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय पंजाबी महासभा ने एक बार फिर अपनी मानवता और सेवा भावना का परिचय दिया है। संस्था ने आज एक जरूरतमंद परिवार की 81वीं बेटी की शादी में सहयोग करते हुए उसका घर बसाने में मदद की। संस्था द्वारा विवाह के लिए जरूरी सभी सामान गहने, प्रेस, मैट्रेस, दोहर सेट, स्टील का डिनर सेट, कड़ाही, भगोना, केसरोले सेट, कम्बल, चादरें, घड़ी और नकद राशि प्रदान किया गया। इस मदद से न केवल वधू पक्ष को आर्थिक राहत मिली, बल्कि उनके चेहरों पर भी खुशी की झलक दिखाई दी।

महासभा की अध्यक्ष मनीषा आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया, “हमें लगता है कि ईश्वर ने हमें इसी उद्देश्य के लिए चुना है, तभी हमें बरेली ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों से भी मदद के लिए लगातार फोन आते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो महीनों में यह छठी शादी है जिसमें पंजाबी महासभा ने सहायता पहुंचाई है।

इस पुनीत कार्य में महिला इकाई की सभी सदस्य पूरे उत्साह और समर्पण के साथ भाग लेती हैं। इस बार सहयोग देने वालों में सीमा सेठी, सोनिया सेठी, रश्मि सरपाल, पूनम अरोड़ा, रंजू अदलखा, सुमन अरोड़ा, गीता सेठ, रीता अरोड़ा, किरण सहगल, पायल गुलाटी, ऋचा खत्री, अर्चना बब्बर और सोनिया बजाज शामिल रहीं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai