BAREILLY
शिवसेना ने श्रवण मास में मीट की सभी दुकानो को प्रतिबंधित , सड़कों को ठीक करने की मांग की
बरेली। नाथ नगरी बरेली में श्रवण मास को मुख्य रखते हुए शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व में 8 सूत्रीय मांगों जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है जिसमें कहा गया है कि जिले में चिकित्सा एंबुलेंस का संचालन किया जाए जिसका नंबर सार्वजनिक किया जाए, पूरे माह मीट की सभी दुकानों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाए, 24 घंटे बिजली व्यवस्था कावड़ रास्ते में आने वाली लाइटों तारों को सही कराया जाए खंभों पर पन्नी बांधी जाए, ओवरलोड एवं भारी वाहनों को कावड़ यात्रा मार्ग पर प्रतिबंधित किया जाए, सड़कों की मरम्मत कराई जाए, पूरे रास्तों में सीसीटीवी कैमरा का बंदोबस्त किया जाए जिससे निगरानी रह सके, एवं पुलिस की खुफिया टीमों द्वारा खुरपतियों पर नजर रखी जाए। ज्ञापन देने वालों में नवीन शर्मा , शुभम श्रीवास्तव, शशांक पाठक, हिमांशु रस्तोगी, अर्चित मिश्रा, राहुल पाठक , विकास कुमार , प्रभाकर सिंह , शिवम सक्सेना, अरविंद सिंह , राहुल पाठक , संजय चंद्रा, विनोद राजपूत आदि मौजूद रहे।
