ऑटो रिक्शा चालकों का पुलिस कर रही शोषण व उत्पीड़न एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

ऑटो रिक्शा चालकों का पुलिस कर रही शोषण व उत्पीड़न एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

बरेली। ऑटो रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णपाल ने सोमवार को बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर ऑटो चालकों के साथ हो रहे उत्पीड़न और शोषण की शिकायत की। संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि शहर में बरेली जंक्शन के पास कोतवाली क्षेत्र में आरपीएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा ऑटो चालकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।
ज्ञापन में बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों से ऑटो चालकों को जबरन खींचकर रेलवे जंक्शन क्षेत्र में ले जाया जाता है और वहां आरपीएफ द्वारा रेलवे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालकों से 4 से 5 हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला जाता है। चालकों का कहना है कि उन्हें ठीक से जानकारी तक नहीं दी जाती और बिना किसी गलती के उन पर कार्रवाई की जाती है, जिससे उनका मानसिक और आर्थिक शोषण हो रहा है।
इसके अलावा, ऑटो रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन ने कैंट थाना क्षेत्र की नकटिया चौकी के इंचार्ज पर भी आरोप लगाए कि वह शाम के समय सड़क किनारे खड़े ऑटो का चालान कर देते हैं, भले ही ऑटो के सभी कागजात पूरे हों। जब ऑटो चालक इसका कारण पूछते हैं तो पुलिसकर्मी जवाब देते हैं कि यह कार्रवाई कप्तान साहब के आदेश पर हो रही है। इस रवैए से चालक भयभीत और परेशान हैं।
अध्यक्ष कृष्णपाल ने मांग की है कि शहर में ऑटो रिक्शा चालकों के लिए स्थायी और चिन्हित स्टैंड बनाए जाएं ताकि यातायात व्यवस्था भी प्रभावित न हो और चालकों को कार्य करने की सुविधा मिले। साथ ही पुलिस द्वारा की जा रही मनमानी चालान की कार्रवाई पर भी रोक लगाई जाए। संस्था ने यह भी आग्रह किया कि ऑटो के आगे-पीछे आधार नंबर लिखवाने की बाध्यता समाप्त की जाए, क्योंकि यह निजता का उल्लंघन है।
ज्ञापन में बरेली जंक्शन पर पार्किंग के नाम पर हो रही कथित अवैध वसूली को भी तत्काल बंद करवाने की मांग की गई है। साथ ही परिवहन विभाग से आग्रह किया गया कि ऑटो चालकों को बैच जारी किया जाए ताकि उन्हें एक पहचान मिल सके और वे अधिक सम्मानपूर्वक अपना कार्य कर सकें। संस्था ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए ऑटो चालकों को शोषण से मुक्ति दिलाने की मांग की है। शिकायत करने बालों में कृष्णपाल, ओमप्रकाश मौर्य, सतेंद्र पाल, वीरेंद्र मौर्य, राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool