बरेली। अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि मदरसों में अच्छी शिक्षा मिले जो छात्र शिक्षा ले रहे हैं। वह दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम भी हासिल करें। उनके पढ़ने वाले अच्छे शिक्षक हो उनके बैठने की अच्छी व्यवस्था हो और वह दीनी तालीम के साथ-साथ अन्य शिक्षा भी हासिल करें और भारत का नाम रोशन करें ।
मस्जिद में समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा मीटिंग किए जाने का विरोध करते हुए उन्होंने कहा की मस्जिद कोई राजनीतिक मीटिंग करने की जगह नहीं है। अल्लाह का घर है लोग जाए इबादत करें उसमें किसी को जाने की कोई रोक-टोक नहीं है लेकिन वहां बैठकर राजनीतिक बातें करना मीटिंग करना यह सरासर गलत है इनको माफी मांगनी चाहिए ।
समाजवादी पार्टी ने हमेशा मुसलमान के साथ धोखा दिया है। उन्हें पीछे धकेला है इन वोट बैंक की तरह काम किया है। प्रदेश सरकार मुसलमान के उत्थान के लिए वचनबद्ध है और उनके लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। प्रदेश में अमन चैन है और मुसलमानों को प्रदेश सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
