BAREILLY
डॉक्टर की लापरवाही ने गर्भवती महिला की ज़िंदगी को बना दिया नरक
बरेली के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहा बरेली के एक निजी अस्पताल ने छीन लिया एक मां से दुबारा मां बनने का सपना, बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र स्थित ए-वन अस्पताल की शिकार हुई पीड़ित महिला अपने एक हाथ में अपने गर्भाशय को लिए हुए है तो दूसरे हाथ में निर्दय डॉक्टर द्वारा महिला के पेट में छोड़ा गया कपड़े का टुकड़ा
आरोप है कि डॉ शाबाज़ के ए-वन हॉस्पिटल भोजीपुरा में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला के साथ ऐसी घातक चूक की गई, जिसने उसकी ज़िंदगी को खतरे में डाल दिया, और उसके नवजात शिशु को जन्म लेने से पहले ही मार दिया।
जानकारी के मुताबिक भोजीपुरा के ग्राम दहिया की रहने वाली पीड़िता युवती प्रसव के लिए ए-वन अस्पताल भोजीपुरा में भर्ती हुई थी। डॉक्टर शाबाज़ ने पहले तो लापरवाही बरतते हुए पेट में पल रहे उसके बच्चे की जान ले ली। इसके बाद जब महिला का ऑपरेशन किया गया, तो और भी गंभीर चूक हो गई। ए-वन हॉस्पिटल के लापरवाह डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद पेट के अंदर जाएगा गोचपीच कपड़ा महिला के पेट में छोड़ दिया।
इस लापरवाही का असर कुछ ही दिनों में दिखने लगा। महिला को पेट में भयंकर दर्द होने लगा और टांकों से खून बहने लगा। तबीयत बिगड़ने पर परिवार ने दोबारा ऑपरेशन कराने का निर्णय लिया और जब जांच हुई, तो खुलासा हुआ कि पेट के अंदर कपड़ा छूटा हुआ है।
जब पीड़ित महिला ने बरेली के एक निजी अस्पताल में दोबारा अपना ऑपरेशन कराया तब डॉ ने सफल ऑपरेशन करते हुए कपड़ा बाहर निकाला, जिसकी पुष्टि की
महिला के परिजनों ने अब इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन से की है। वहीं पुलिस ने fir दर्ज तो कर ली है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लापरवाह डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई
वही सीएमओ विश्राम सिंह ने बताया की यह पूरा प्रकरण मेरे संज्ञान में है और हमने डिप्टी सीएमओ के माध्यम से टीम गठित कर दी है दोषी पाए जाने पर अस्पातल का रजिस्ट्रेशन रद्द कर हॉस्पिटल सील किया जाएगा
