BAREILLY
महिला ने अंधेरे में पी लिया डिटॉल,जिला अस्पताल में भर्ती
बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र की एफसीआई के पास सर्वोदय नगर के पास की रहने वाली महिला 25 वर्षीय सोनम पत्नी अंचित सिंह ने रात के अंधेरे में डिटॉल पी लिया हालत खराब होने पर पति ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पति अंचित सिंह ने बताया रात में सभी लोग सो रहे थे बिजली नहीं थी घर में अंधेरा था सोनम को प्यास लगी सोनम ने पानी की बोतल के धोखे में डिटॉल की बोतल उठा कर पी लिया हालत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है अंचित सिंह का कहना है कि डिटोल पानी बाली बोतल में रख रखी थी कमरे में पानी की बोतल भी पास में ही रखी हुई थी पानी की बोतल के धोखे में डिटॉल की बोतल को उठाकर पी लिया।
