अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा कृष्ण लाला पालकी पद यात्रा का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा कृष्ण लाला पालकी पद यात्रा का आयोजन ।

ऑवला । तहसील के गांव देवकोला में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारीयों ने कृष्ण लाला पालकी के माध्यम से जन जागरण यात्रा का आयोजन किया . यह यात्रा ग्राम देवकोला से प्रारंभ होकर मनोना धाम खाटू श्याम मंदिर पर समापन हुई .

इस जन जागरण यात्रा के माध्यम से अनुपम शंखधार जिला अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने सभी ग्राम वासी एवं हिंदू भाई बहनों से कहा .हिंदुओं पर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार से सीख लेकर जात पात भुलाकर आपस में प्रेम भाव से रहना चाहिये . तभी तो हमारा हिंदू भाई सशक्त एवं मजबूत बनेगा और उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल भारत में तो संगठन काम कर ही रहा है . मगर डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में विदेश में भी संगठन हिंदुओं को मजबूती प्रदान कर रहा है इस अवसर पर सभी ग्राम वासियों ने सहयोग किया व सभी में खुशी की लहर दिखाई दी जय घोष के साथ यात्रा प्रारंभ होकर मनोना धाम को रवाना हुई इस अवसर पर साथ में रहे पवन श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल . निर्मल मौर्य जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल .आकाश राजपूत जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल .शिवम सिंह चौहान तहसील अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद . अजय कश्यप .सुखदेव कश्यप .विजय श्रीवास्तव
खुशीराम कश्यप .बॉबी कश्यप .दीपक श्रीवास्तव .लाला राम .ललित शर्मा . अनुज शर्मा .सनोज शर्मा ग्राम अध्यक्ष सहित सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool